डिस्‍कवरी पर आज आएंगे पीएम मोदी

कॉर्बेट का रहस्‍य खोलने डिस्‍कवरी पर आज आएंगे पीएम मोदी, कर्मियों ने साझा की शूटिंग के दौरान की फोटो
रामनगर, : विश्व विख्यात कॉर्बेट नेशनल पार्क में प्रधानमंत्री के साथ फिल्माए गए एडवेंचर शो ‘मेन वर्सेस वाइल्ड’ को देखने के लिए कॉर्बेट पार्क के कर्मचारी बेताब हैं। सोमवार को डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम का वह बेसब्री सकर रहे हैं।

इस बेसब्री की वजह इसलिए भी है कि शूटिंग के दौरान प्रधानमंत्री पार्क के कर्मचारियों के बीच थे। कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री को नजदीक से देखा और उनके साथ काफी वक्त बिताया। प्रधानमंत्री ने तब पार्क के अधिकारियों व कर्मचारियों से संजीदगी के साथ मिलते हुए फोटोग्राफी भी कराई। बता दें इसी साल 14 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी बारिश के बीच कॉर्बेट पार्क पहुंचे थे। कालागढ़ से मोटर वोट के जरिये वह ढिकाला पहुंचे थे। उन्होंने डिस्कवरी चैनल के चर्चित एडवेंचर शो ‘मेन वर्सेस वाइल्ड’ के होस्ट बीयर ग्रिल्स के साथ शूटिंग में भाग लिया था।

इस शूटिंग को हालांकि कॉर्बेट प्रशासन ने पूरी तरह गोपनीय रखने की कोशिश की थी लेकिन प्रधानमंत्री के लौटने के बाद ही कॉर्बेट में उनकी शूटिंग की जानकारी आमजन तक पहुंच गई थी। तब शूटिंग को लेकर विपक्ष ने कई सवाल भी खड़े किए थे। ऐसे में शूटिंग पूरी होने के बाद इस शो को डिस्कवरी चैनल पर 12 अगस्त को रात 9 बजे दिखाए जाने की जानकारी 30 जुलाई को दिल्ली में दी गई थी। अब इस शो को लेकर  कॉर्बेट के कर्मचारी बेहद उत्साहित हैं। उनका कहना है कि इस शो को कई देशों के लोग डिस्कवरी चैनल पर देखेंगे। ऐसे में यह कॉर्बेट पार्क के पर्यटन के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कॉर्बेट के निदेशक राहुल ने बताया कि प्रधानमंत्री अच्छे वन्य जीव व पर्यावरण संरक्षक हैं। शूटिंग के दौरान उन्होंने कॉर्बेट के बारे में काफी जानकारी ली। कॉर्बेट से खुश होकर वह विजिटर बुक में भी कॉर्बेट के संरक्षण का संदेश लिख गए थे।

कॉर्बेट में पहले भी आए हैं वीवीआइपी 

कॉर्बेट पार्क में वीवीआइपी पहले से आते रहे हैं। दो जनवरी 1989 में राजीव गांधी पत्नी सोनिया गांधी, बेटे राहुल व बेटी प्रियंका गांधी के साथ कॉर्बेट पार्क की सैर पर आए थे। अब तक कई विदेशी मेहमान भी पार्क भ्रमण पर आ चुके हैं।

Khabar Laye Hain

Related Posts

ब्रह्मज्ञान से विश्व में शांति संभव

5 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। दिव्य गुरु आशुतोष महाराज (संस्थापक एवं संचालक, डीजेजेएस) की दिव्य अनुकंपा से दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा एनसीयूआई ऑडिटोरियम और कन्वेंशन…

महंत इन्दिरेश अस्पताल में ह्दय रोगियों का बी.एम.वी. तकनीक से सफल उपचार

7 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून। महंत इंदिरेश अस्पताल देहरादून के कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टरों ने रुमेटिक हार्ट डिजीज से पीड़ित 26 वर्षीय गर्भवती महिला और 16…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *