नई टिहरी : भारत वर्ष में सरकारी बैंकों का आम जनता के लिए हमेशा सहयोग रहता हैं।विशेषकर PNB और PNB मेट लाइफ योजना से किसी भी दुर्घटना या अचानक मौत होने पर ग्राहक को पुरा लाभ दिया जाता है। PNB मंडल प्रमुख टिहरी पी.एस. रावत ,ने बताया की पी एन बी मेट लाइफ़ पॉलिसी लेने पर किसी भी दुर्घटना या अचानक मौत पर ग्राहक को पूरा लाभ दिया जाता है ।
नई टिहरी निवासी कीर्ति सिंह राणा ने पिछ्ले साल 2 लाख का पर्सनल लोन पीएनबी घनसाली से लिया था और उस लोन को PNB मेट लाइफ एंड लोन सुरक्षा योजना से कवर किया था। उनके आकस्मिक निधन होने पर उनकी पत्नी रुक्मणी देवी को दो लाख की राशि प्रदान की गयी।ग्राहक ने पी एन बी मेट लाइफ़ में केवल एक किस्त जमा की थी ।प्रबंधक दीपक कुमार पीएनबी घनशाली ने बताया की बैंक के पास और भी बहुत से स्कीम है जिनसे बैंक आम जनता को लाभान्वित करता रहता है।