देहरादून,लाॅकडाउन-2 में भी लोग सड़कों पर आकर नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे है। गुरूवार को भी पुलिस ने घंटाघर सहित अन्य चैक चैराहों पर बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की है। लाकडाउन-2 शुरू होते ही पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की गयी थी कि वह बेवजह सड़कों पर आकर खुद को व अन्य लोगों को परेशानी में न डालें। पुलिस की इस अपील के बावजूद आज एक बार फिर सुबह से ही सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोग नजर आये। ऐसे में पुलिस प्रशासन द्वारा घंटाघर सहित सभी चैक चैराहों पर कार्यवाही करते हुए कई लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गयी और उन्हे दोबारा सड़कों पर बेवजह न घूमने के विषय में चेताया गया।
 कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर लाकडाउन का सख्ती से पालन कराने हेतू  राजधानी दून के मुख्य चैराहों पर पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों को उतार दिया गया है। पैरा मिलिट्री फोर्स के यह जवान लाकडाउन का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कड़ा रूख अपनाएगे। लाकडाउन का पालन सख्ती से हो इसके लिए केन्द्र द्वारा उत्तराखण्ड को पैरामिलिट्री फोर्स की छह कम्पनियंा प्रदान की गयी है। जिसके देहरादून को एक, हरिद्वार को दो, नैनीताल को दो व उधम सिंह नगर को एक मिली है। लाकडाउन को सख्त व प्रभावी ढंग से लागू कराने के लिए अब तक दून की सड़कों पर पुलिस, होमगार्ड व पीआरडी के जवान तैनात किये गये थे। लाॅकडाउन के 22 वें दिन बाद भी लाकडाउन का उल्लघंन करने वालों में पुलिस की सख्ती के बावजूद कोई खौफ नहीं है। ऐसे में पैरामिलिट्री फोर्स की दून की सड़कों में तैनाती के बाद अब इन पर लगाम लग सकेगी यह उम्मीद की जा रही है। वहीं जिला हरिद्वार में भी आज संवेदनशील क्षेत्रों में पैरामिलिट्री फोर्स केे जवानों ने फ्लैगमार्च किया है। हरिद्वार प्रशासन ने जिले के कई क्षेत्रों को कोरोना संक्रमण के चलते सील किया हुआ है। बीते रोज भी हरिद्वार में कोरोना संक्रमण के दो नये मामले सामने आने के बाद हरिद्वार प्रशासन अब सख्ती बरतने पर बाध्य है। हरिद्वार में कोरोना संक्रमण के यह दोनों मामले लक्सर के खादर गांव व भगवानपुर के मानक माजरा क्षेत्र है। इन दोनो क्षेत्रों की आबादी को प्रशासन द्वारा कम्पलीट लाकडाउन किया गया है।