NEW DELHI,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :  मंगलवार को पटना विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर कोटा में फंसे छात्रों की वापसी को लेकर प्रदर्शन करने वाले छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।  जानकारी के मुताबिक पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार अपने साथी छात्रों के साथ विश्वविद्यालय के गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे इस दौरान पुलिस ने उनको धर दबोचा।  ये सभी छात्र लॉक डाउन के दौरान कोटा समेत विभिन्न जगहों पर फंसे छात्रों को वापस लाने की मांग को लेकर धरना पर बैठे थे।  जिन इलाके से इन छात्र नेताओं को गिरफ्तार किया गया है वो पटना का पीरबहोर थाना इलाका है।  जानकारी के मुताबिक छात्र नेताओं को गिरफ्तार करने गई पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हुई लेकिन इसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है और पकड़कर पीरबहोर थाना ले गई है।  मालूम हो कि कोरोनाबन्दी की परेशानियों के बीच बिहार के सैकड़ों छात्र छात्राएं कोटा में फंसे हुए हैं और लगातार छात्रों द्वारा बिहार सरकार से वापसी को लेकर गुहार लगाई जा रही है कि उनको बिहार लाया जाए।  विपक्ष भी सरकार के सामने इन मांगों को पिछले कई दिनों से उठा रहा है

New Delhi