अपनी कैबिनेट के साथ परेड ग्राउंड में शपथ लेंगे पुष्‍कर सिंह धामी, पीएम मोदी भी होंगे शामिल

12वें सीएम पुष्कर सिंह धामी होंगे। बुधवार को वह अपनी कैबिनेट के साथ परेड ग्राउंड में शपथ लेंगे। वहीं मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून कचहरी स्थित शहीद स्मारक जाएंगे। यहां वह बलिदान देने वाले राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

  • 12:01 PM, 2022-03-22T12:03:38

    शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे

    पुष्कर सिंह धामी बुधवार दोपहर 2.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया है कि शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई केंद्रीय नेता उपस्थित रहेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के लिए परेड ग्राउंड में तैयारियां चल रही हैं।

  • 11:27 AM, 2022-03-22T12:03:38

    झंडा मेला में देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटे

    प्रेम, सद्भाव और आस्था का प्रतीक देहरादून का ऐतिहासिक झंडा मेला 90 फीट ऊंचे श्रीझंडे जी के आरोहण के साथ शुरू हो जाएगा। इसमें देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुट रहे हैं। वहीं सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज ने श्रद्धालुओं से कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए कार्यक्रम में प्रतिभाग की अपील की है। दरबार साहिब में मंगलवार को सुबह सात बजे पूजा-अर्चना के बाद पुराने श्रीझंडे जी को उतारा गया। इसके बाद नए श्रीझंडे जी को गंगाजल और पंचगव्य से स्नान कराया गया। पूजा-अर्चना के बाद अरदास की गई।

  • 11:26 AM, 2022-03-22T12:03:38

    धामी ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में कचहरी स्थित शहीद स्मारक में शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उनके साथ में विधायक खजान दास और विधायक विनोद चमोली भी मौजूद रह

  • 11:14 AM, 2022-03-22T12:03:38

    जनरल बिपिन रावत को पद्म विभूषण मिलने पर धामी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

    देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को पद्म विभूषण (मरणोपरांत) से सम्‍मानित किया गया है। यह सम्‍मान उनकी बेटियों ने राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद से प्राप्‍त किया। इस पर कार्यवाहक मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा है कि मां भारती के वीर सपूत और उत्तराखंड के गौरव जनरल बिपिन रावत जी को ‘पद्म विभूषण’(मरणोपरांत) से अलंकृत किए जाने पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई। जनरल बिपिन रावत जी वो प्रेरणा पुंज हैं, जिनका जीवन सदैव हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा।

  • 11:02 AM, 2022-03-22T12:03:38

    तापमान में तेजी से बढ़ोतरी की संभावना

    आने वाले 24 घंटे में प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान में चार से छह डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोत्तरी की संभावना है। वहीं उत्‍तराखंड के अधिकतर इलाकों में मंगलवार को मौसम साफ बना हुआ है।

  • 10:55 AM, 2022-03-22T12:03:38

    कल दोपहर 3:30 बजे धामी लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

    उत्तराखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल दोपहर 3:30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, उनके साथ कैबिनेट को भी शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह देहरादून के परेड ग्राउंड में होगा।

    वहीं मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून कचहरी स्थित शहीद स्मारक जाएंगे। यहां वह बलिदान देने वाले राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित  करेंगे।

Khabar Laye Hain

Related Posts

डीएम ने पीएमजीएसवाई को तत्काल सेतु का कार्य प्रारम्भ कर यथाशीघ्र मार्ग को सुचारू करने के निर्देश दिए

4 / 100 Powered by Rank Math SEO टिहरी । जनपद टिहरी के सकलाना क्षेत्रांतर्गत दुबड़ा-रगड़गाँव मोटर मार्ग की सुविधा ग्राम वासियों को जल्द से जल्द मिल सके, इस हेतु…

निर्दलीय विधायक के दावे के बजाय अपने स्लीपर सेल की चिंता करे कांग्रेसः चौहान

5 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून, आजखबर। भाजपा ने निर्दलीय विधायक के दावे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष की चिंता को सिरे से नकारते हुए कहा कि कांग्रेस…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *