नई दिल्ली,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महामारी से निपटने के तरीकों को लेकर सरकार की आलोचना की है | राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाया है कि भारत ने टेस्टिंग किट खरीदे जाने में देर की और अब यहां पर इसकी बहुत ज्यादा कमी है | उन्होंने कहा कि ऐसा करके भारत फिलहाल सबसे गरीब अफ्रीकी देशों की कतार में खड़ा हो गया है | राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भारत ने टेस्टिंग किट खरीदने में देर की और अब यहां इसकी भारी कमी है | हर दस लाख भारतीयों पर सिर्फ 149 टेस्ट के साथ, हम अब लाओस (157), नाइजर (182) और होंडुरास (162) के संग हैं | बड़े स्तर पर टेस्टिंग, वायरस से लड़ाई का समाधान है | वर्तमान में हम इस लड़ाई में कहीं नहीं हैं |”
प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी टेस्टिंग के मुद्दे को लेकर ट्वीट किया है | उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “मैंने उप्र के मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर टेस्टिंग बढ़ाने का आग्रह किया था | यूपी में होने वाली मौतों में 5 की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट मौत के बाद आई | जांच का सिस्टम अभी भी बहुत लचर है | जांच की व्यवस्था को तेज व व्यवस्थित करिए | ज्यादा से ज्यादा जांच ही हमें सही तस्वीर दे सकती हैं