Shimla:हि प्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कामगार यूनियन इंटक के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व महासचिव अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस हि प्र ने टीम सहित भोरंज वि स की ग्राम पंचायत बणी रोपा में सुचारू रूप से शेनेटाईजेशन का कार्य करवाया व जरूरतमंदों को मास्क सेनेटाइज़र भी बांटे।
राजीव राणा ने कहा कि आज देश वैश्विक महामारी से तो गुजर रहा है किंतु अब ब्लैक फंगस की दस्तक ने पूरे हिमाचल में परेशानी पैदा कर दी है,राणा ने कहा कि जिला भर से हमें जरूरतमंदों द्वारा फ़ोन के माध्यम से संपर्क किया जा रहा है, और हम लगातार जनता की सेवा कर रहे हैं,राणा ने आम जनता से आग्रह किया कि जिन कोविड महामारी से ज्यादा बचाब की आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस से बचने के लिये ऐहतियात बरतें, और सरकार या सामाजिक संगठन जो इस महामारी में सेवा कार्य कर रहे हैं, सहयोग करें।
ग्राम पंचायत दिम्मी की प्रधान उषा बन्याल, ने राजीव राणा व उनकी समस्त टीम का धन्यवाद किया, जो निस्वार्थ भाव से जनता में लगातार जाकर समाज सेवा कर रहे हैं। राजीव राणा ने भी पंचायत के प्रधान उषा बन्याल, वार्ड सदस्य मोनिका राणा, वार्ड सदस्य संतोष कुमारी व जिला महासचिव कमल दीप,सुमित कुमार का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से कार्य सम्पन्न हुआ।