
शिमला,आज अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर की वीडियो कॉन्फ्रेंसिग द्वारा मीटिंग हुई , जिसमें समस्त राज्यों के जन प्रतिनिधियों द्वारा सुझाव दिये कि इस आपदा (COVID -19) के समय विभिन्न वर्गों के मज़दूरों के लिये क्या बेहतरीन कार्य किये जाये , और केंद्र सरकार की मज़दूर विरोधी नीतियों को कैसे रोका जाये,,, जैसा कि अजेंडा द्वारा अपने-अपने राज्य में लॉक डाउन के दौरान किये कार्यों को प्रस्तुत करना था।
हि प्र का प्रतिनिधित्व कर रहे महामंत्री राजीव राणा ने इस आपदा के दौरान किये जनकल्याणंकारी कार्यों का बर्णन भी किया , जैसे covid -19 रिलीफ फण्ड राशि दिये जाने, क्षेत्र में गरीब परिवारों को राहत सामग्री, राशन इत्यादि देने बारे, अलग-अलग जगहों पर मास्क, दवाइयां व अन्य जरुरत की सामग्री दिये जाने, विभिन्न क्षेत्रों को सेनेटाइज़ किये जाने बारे, कामगार बोर्ड में पंजीकृत करवाये मज़दूरों को सहायता राशि उपलब्ध करवाने, ट्रांसपोर्टर भाइयों की टेक्स माफ़ी की लड़ाई लड़ने बारे,विभिन्न जिलों में डी एल ओ, डी पी आर ओ, विभाग पंजीकृत कलाकारों को राहत आदि पैकेज बारे संक्षिप्त में व्यौरा दिया और डाउकोमेट भी प्रस्तुत किये, जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द सिंह, रीजिनल कोडिनेटर साईं अनामिका, व प्रभारी विजय शेखर चट्टान ने राजीव राणा की जमकर तारीफ की, राजीव राणा ने आने वाले समय में मनरेगा मज़दूर, व असंगठित क्षेत्र के विभिन्न बर्ग के मज़दूरों की जीवन शैली को सुधारने के लिये बेहतरीन सुझाव भी दिये,राजीव राणा ने कहा कि मज़दूर हित में कार्य करना उनकी हमेशा प्राथमिकता रही है,,आज इस बुरे वक़्त में हम संगठन सहित असंगठित क्षेत्र के तमाम मज़दूर भाइयों के साथ खड़े हैं। राणा ने प्रदेश स्तर पर सरकार आम जनता से किये जा रहे, भेदभाव की भी व्याख्या की, और बड़े स्तर पर आंदोलन की भी बात कही।