DKLH NEWS:रोशन रतूड़ी सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहे हैं वह जनता के दुख और दर्द जानकर उनकी सहायता कर रहे हैं बाहर से आने व्यक्तियों की भी सहायता कर रहे हैं जैसा कि आप देख रहे हैं रोशन रतूड़ी ने कहा जब दलाल लोग सच का सामना नहीं कर पाये तो , तो अब अपने को बचाने के लिये अपनी पत्नियों का सहारा ले रहे है । उन्होंने कहा दलालों से यही कहूँगा कि, जब आप अपनी पत्नियों को लाइव पर आने को कहते है तो पहले उनको ठीक से अध्ययन करवा दिया करो। बेकार मैं क्यों अपनी बेइज़्ज़ती करवाते हो । दुकानें बंद हो गयी है ।दलालों का दर्द समझ सकता हूँ । लेकिन ग़रीबों का ख़ून नहीं चूसने दूँगा ।