अम्बाला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :महाराष्ट्र के पालघर में स्वामी कल्पवृक्ष गिरि व स्वामी सुशील गिरी व उनके वाहन चालक की पीट-पीटकर हत्या मामले को लेकर आज श्री हिन्दू तख्त के धर्माधीश एवं श्री कामख्या देवी असम व श्री काली माता मंदिर पटियाला के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर जगतगुरु पंचानंद गिरी महाराज व राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है व पत्र में उनसे मिलने का समय भी मांगा है । जगतगुरु पंचानंद गिरी महाराज व वीरेश शांडिल्य ने आरोप लगाया कि साधुओं की हत्या के पीछे गहरी साजिश है जिसे एनआईए ही बेनकाब कर सकती है । गिरी व शांडिल्य ने कहा इस हत्या कांड में आरोपी बनाए गए चार लोग माकपा और एक व्यक्ति सत्ताधारी एनसीपी का कार्यकर्ता है । लिहाजा इस मामले में निष्पक्ष जांच संभव नहीं हैं । उन्होंने पीएम मोदी से मामले की जांच एनआईए से कराने की मांग की है । जगतगुरु पंचानंद गिरी महाराज व शांडिल्य ने कहा इस मामले में श्री हिन्दू तख्त का शिष्टमंडल प्रधानमंत्री मोदी से मिलेगा और उन्हें इस गम्भीर साजिश बारे अवगत करवाएगा । गिरी व शांडिल्य ने कहा दिन-प्रतिदिन अब इस हत्याकांड की सुई गहरी साजिश की तरफ बढ़ती जा रही है ।
वही जगतगुरु पंचानंद गिरी महाराज ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कु वामपंथियों और ईसाई मिशनरियों की मिलीभगत से संतों की हत्या हुई है हम शुरू से ही मांग कर रहे हैं कि दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई हो । हालांकि अब लगता है कि इस साजिश के जाल में कुछ बड़ी मछलियां भी हैं । वही जगतगुरु पंचानंद गिरी महाराज ने कहा 28 अप्रैल को सभी संत अपने-अपने आचार्य संप्रदाय का पूजन करते हुए एक दिन का सत्याग्रह करें । इस दिन जिला मुख्यालय में जिलाधिकारियों को पत्र दिए जाएं । साथ ही राज्यों की राजधानी में राज्यपालों को ज्ञापन सौंपा जाए और एनआईए जांच की मांग की जाए ।
जगतगुरु पंचानंद गिरी महाराज व वीरेश शांडिल्य ने कहा जब तक मोदी मिलने का समय नही देते और कोई संतोषजनक कार्रवाई नही होती तब तक श्री हिन्दू तख्त व संत समाज चैन से नहीं बैठेगा जब तक हत्या के दोषियों और इसकी साजिश में शामिल लोगों का पर्दाफाश नहीं हो जाता है । पंचानंद गिरी व शांडिल्य ने कहा संत और हिन्दू समाज भी हत्या की साजिश रचने और हत्या को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने तक शांति से नहीं बैठेगा । चाहे किसी हद्द तक भी क्यो न जाना पड़े । वही गिरी व शांडिल्य ने जो पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद थे उनके खिलाफ हत्या का केस बनाने की भी मांग की है ।