बिग बॉस 13’ के दो पक्के दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज़ अब कट्टर ‘दुश्मन’ बनने की कग़ार पर आकर खड़े हो गए हैं। दोनों की बीच आई दरार दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। मंगलवार यानी 52वें दिन दोनों के बीच हद इतनी पार हो गई कि ख़ुद ‘बिग बॉस’ को दोनों को शांत कराना पड़ा।  दरअसल, मंगलवार को बिग बॉस के घर में शहनाज़ गिल का स्वंयवर किया गया। इस दौरान शहनाज़ ने सिद्धार्थ से कहा कि वो उसके लिए फल काटकर लाएं।

सिद्धार्थ जब किचन में फल लेने गए तो आसिम वहां पहले से मौजूद थे। फल काटने की बात पर दोनों का झगड़ा हो गया, और झगड़ा बढ़ते-बढ़ते इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक दूसरे पर हाथ उठा दिया। दोनों के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई। दोनों ने एक दूसरे को खूब सुनाया। हाथापाई की नौबत यहां तक आ गई कि खुद बिग बॉस को ये अनाउंस करना पड़ा कि ‘सिद्धार्थ और आसिम संयम बनाए रखें’। जिसके बाद घरवालों ने दोनों को अलग किया। ‘बिग बॉस 13’ में दो कंटेस्टेंट के बीच इतनी बड़ी हाथापाई पहली बार हुई है।

आपको बता दें कि सिद्धार्थ और आसि के बीच ये खींचातानी एक टास्क के दौरान शुरू हुई थी। पिछले हफ्ते ‘राक्षस’ के दौरान दोनों के बीच लड़ाई हो चुकी है। उस टास्क में आसिम को लगा था कि वो लोग सिद्धार्थ की वजह से हार गए। वहीं सिद्धार्थ इस बात से नाराज थे कि आसिम ने टास्क ठीक से नहीं किया। इसी बात को लेकर दोनों में तनातनी चल रही थी। जिसके बाद किसी काम को लेकर दोनों के बीच लड़ाई हो गई थी। हालांकि फिर दोनों दोस्त बन गए थे, लेकिन मंगलवार को हुई इतनी भयानक लड़ाई के बाद दोनों की बीच कुछ ठीक होगा या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा।