कानपुर दिल्ली से बिहार जा रही स्लीपर बस रायपुर रनियां में आगे जा रहे कंटेनर से टकरा गई। इससे बस में सवार नौ यात्री घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल लेकर जाया गया, जहां सभी की हालत खतरे के बाहर है। गनीमत रही कि बस में अन्य यात्री घायल नहीं हुए।
स्लीपर बस दिल्ली से बिहार के पटना जा रही थी। उसमें 25 यात्री सवार थे। बुधवार सुबह नौ बजे करीब बस रायपुर पहुंची थी चालक के झपकी आने पर आगे चल रहे कंटेनर से वह टकरा गई। इससे यात्रियों में चीखपुकार मच गई। राहगीरों ने घायल हुए नौ लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।