नारायणगढ,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): लॉकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे और उसकी मदद हो पाये। इसके लिए उपमण्डल प्रशासन के बेहतरीन प्रयास रहे है। प्रशासन दानदाताओं व जरूरतमंदों के बीच एक सेतू का काम कर रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम अदिति ने बताया कि अब तक 2821 जरूरतमंद परिवारों को सुखा राशन किट वितरित की जा चुकी है। कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 24 मार्च 2020 को पूरे भारत में पूर्णत: लॉकडाउन की घोषणा के तुरन्त बाद 25 मार्च से एसडीएम कार्यालय में कोविड नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई जिसमें चौबीस घण्टे रोस्टर वाईज कर्मचारियों की डयूटी लगाई जा रही हैं। इस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 01734284008 व 9518602808 पर सम्पर्क करके कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या बता सकता हैं और अब तक लगभग 450 शिकायतें लोगों द्वारा दर्ज करवाई गई जिनका सम्बंधित अधिकारियों के माध्यम से निपटान करवाया गया हैं।
एसडीएम कार्यालय में ही दान केन्द्र खोला गया, जिसमें कोई भी व्यक्ति, सामाजिक/धार्मिक संस्था अपनी इच्छा अनुसार सुखा राशन/मास्क/सैनिटाईजर/पीपीई किट दान दे सकता हैं। जिसका पूरा ब्यौरा रखने के लिए कर्मचारियोंं की डयूटी भी लगाई गई हैं। इतना ही नहीं कोई भी व्यक्ति जो लॉकडाउन होने के कारण इस उपमण्डल की सीमा में रह गया या कोई भी गरीब व्यक्ति जिसको रोजी रोटी का संकट हो गया हैं उसे एसडीएम कार्यालय द्वारा डोनेशन रूम के माध्यम से सुखा राशन उपलब्ध करवाया जा रहा हैं। कोई भी व्यक्ति जिसे राशन की आवश्यकता हैं वह नियंत्रण कक्ष में अपना नाम व पता लिखवा सकता हैं। इसके बाद एसडीएम कार्यालय द्वारा फिल्ड में लगाई गई टीम जिसका नेतृत्व वन राजिक अधिकारी, नारायणगढ़ कर रहे हैं के द्वारा निरीक्षण किया जाता हैं और यदि उसकी मांग उचित लगती हैं तो उसे सुखा राशन किट मौके पर ही उपलब्ध करवा दी जाती हैं। नगरपालिका सीमा के अन्दर सचिव नगरपालिका व ग्रामीण क्षेत्र में बीडीपीओ नारायणगढ़/शहजादपुर को ऐसे सभी गरीब व प्रवासी व्यक्तियों जिनको लॉकडाउन होने के वजह से खाने का संकट हो गया हैं को चिन्हित करके भी राशन उपलब्ध करवाया गया हैं।
धार्मिक/सामाजिक संस्थाओं व स्वयं सेवकों द्वारा जरूरतमंद निर्धन लोगों को खाना खिलाने की इच्छा भी जाहिर की गई जिसे प्रशासन ने स्वीकार करते हुए उन्हें क्षेत्र आबंटित कर पक्का हुआ भोजन वितरण का कार्य सौंपा।
सुखा राशन किट में सामान का ब्यौरा:- 5 किलो चावल, 5 किलो आटा, 2 किलो दाल, 2 किलो चीनी, 1 सरसों के तेल की बोतल, 1 नमक पैकेट व मास्क व सैनिटाईजर।
क्रमांक उपमण्डल प्रशासन द्वारा बनाये गये डोनेशन रूम में दान करने वाली संस्थाएं व समाजसेवी व्यक्तियों के नाम किट संख्या व अन्य सामान
1 सैनी सभा, नारायणगढ़ 2228
2 शैली चौधरी, एम एल ए 501
3 श्री साई मंदिर सभा, नारायणगढ़ 425
4 बी जे पी ऑफिस, नारायणगढ़ 200
5 गुज्जर धर्मशाला एवं सभा, नारायणगढ़ 151
6 भगवान परशुराम सेवा दल, नारायणगढ़ 140 किट, मास्क 150 व सैनिटाईजर 40
7 आढ़ती एसोसिएशन, नारायणगढ़ 100
8 अन्थिया प्रॉपर्टी प्राइवेट लिमिटेड कांट्रेक्टर माइनिंग, नारायणगढ़ 81
9 अग्रवाल सभा एवं चेरिटेबल ट्रस्ट, नारायणगढ़ 71
10 एकादरश रूद्र शिवा ट्रस्ट शिव मंदिर राजावाला तालाब, नारायणगढ़ 50
11 गुरु रविदास मंदिर सभा, नारायणगढ़ 50
12 जिन्नत उल उलूम चेरिटेबल ट्रस्ट, नारायणगढ़ 50
13 गुरुद्वारा रातगढ़ साहिब, नारायणगढ़ 30
14 जंजघर सोसाइटी, नारायणगढ़ 30
15 हरियाणा वेलफेयर पेंशनर्ज सोसाइटी, नारायणगढ़ 30
16 अहलूवालिया सभा एवं धर्मशाला, नारायणगढ़ 29
17 रीटच कंपनी, काला अम्ब 25
18 सुखविंदर सिंह नारा, अधिवक्ता 25
19 दलेर सिंह, गांव सैन माजरा 21
20 समर्थ कपूर, नारायणगढ़ 20
21 जसबीर सिंह भाटिया, नारायणगढ़ 20
22 पत्रकार मंच, नारायणगढ़ 15
23 अश्वनी अग्रवाल नारायणगढ़ 14
24 सुमित जिंदल अम्बाला 13
25 नेहा आहूजा, नारायणगढ़ 11
26 लखविंदर सिंह, हमीदपुर 10
27 प्रिंस वोहरा नारायणगढ़ 8
28 राजू मक्कड़ नारायणगढ़ 50 पैकेट आटा (5 किलो प्रत्येक में), मास्क 150, सैनिटाईजर 60
29 शिविश मास्क 2250,
30 शिविश वैशिष्ठ मास्क 500,
31 माम राज मैमोरियल ट्रस्ट पीपीई किट 51
32 गुलशन सैनी पीपीई किट 100
33 एन.वी.डिस्टलरीज 3000 सैनिटाईजर
34 आशादीप संस्था मास्क 500
35 ओएसिस डिस्टलरीज 3500 सैनिटाईजर
36 गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी गनौली, 3.60 क्विंटल आटा, 1.33 क्विंटल चावल, 22 किलो दाल, 10 किलो नमक, 10 किलो चीनी, 5 लीटर तेल, 1 किलो मिर्च
37 अमरनाथ सैनी गनौली 1.25 क्विंटल आटा, 1.25 क्विंटल चावल, 21 किलो दाल, 7 किलो नमक
38 गांव बडागांव 6 क्विंटल आटा, 5 क्विंटल चावल, 30 किलो दाल, 15 किलो नमक, 20 किलो चीनी, 12 लीटर तेल,
39 मुनीष बुद्धिराजा सैनिटाईजर 210
40 नेतराम खानपुर राजपुतान 60 क्विंटल आटा, 15 क्विंटल चावल
41 शिव मन्दिर नारायणगढ़ दुध पैकेट 121
42 नेताजी नाटक क्लब नारायणगढ़ 100 पैकेट चाय पत्ती, बिस्कूट, सूखा दूध
43 सब्जी मण्डी ऐसोसिएशन नारायणगढ़ आलू, प्याज व चावल की 50 किट
44 भारत विकास परिषद नारायणगढ़ 10 पैकेट आटा.