हिमाचल प्रदेश :रावा माध्यमिक पाठशाला बगवाड़ा में आयोजित बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर अतिथि कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा ने शिरकत की, राजीव राणा ने आयोजित कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार दे रही है उच्चतम गुणवता की शिक्षा जहाँ एक तरफ शिक्षा का स्तर बढ़ाया, वहीं इसी कड़ी में भोरंज विधानसभा क्षेत्र को राजीव गाँधी डे बोर्डिंग स्कूल लगभग 150 करोड़ की लागत से मिला है, प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु जी, प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे, बच्चों के प्रति बेहद संबेदनशील हैं, तभी सरकार द्वारा “मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना ” को चलाया गया, जिसकी सुविधा एकल नारी, विधवा बहनों, के बच्चों, विकलांग बच्चों को प्रति माह 1000 रूपये मिलेंगे, राजीव राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से भी पंजीकृत लाभार्थियों के बच्चों को कक्षा एक से डिग्री तक छात्रवृति दी जा रही है, साथ ही प्रदेश के ऊर्जावान खिलाड़ियों के लिये भी जो खिलाड़ी व्यक्तिगत तौर पर स्वर्ण पदक विजेता को प्रोत्साहन राशि 2करोड़ से बढ़ा कर 5 करोड़, रजत पदक के लिये 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़,और कांशय पदक विजेता को 1करोड़ से बढाकर 2करोड़ कर दी है, ताकि प्रदेश की युवा पीढ़ी किसी भी सुविधा से वंचित न रहे। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री का मंच के माध्यम से भोरंज के राजीव गाँधी डे बोर्डिंग स्कूल के लिये राजीव राणा ने आभार जताया, कार्यक्रम में चेयरमैन राजीव राणा के साथ जिला उपाध्यक्ष विनोद रांगड़ा, ब्लॉक सचिव राजेश कतना, अश्वनी गठानिया उपप्रधान समीरपुर पंचायत, संदीप चौहान, प्रधान कंजीयाण पंचायत, उप प्रधान राजेश राणा, बी डी सी प्यार चंद, उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस जगदेव चंद, एस एम सी प्रधान संतोष कुमारी,मौजूद रहे।