देहरादून, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी कांग्रेस प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र चौहान (जित्ती भाई) कांग्रेस भवन में प्रेसवार्ता आयोजित कर पाटीॅ में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए उन्होंने लंबी सेवाएं दी और आरोप लगाया कि उनकी पहचान मिटायी जा रही है। कांग्रेस पार्टी में उनके योगदान का रिकार्ड मौजूद नहीं है। जबकि वे 1970 के दशक से सक्रिय कांग्रेसी रहे हैं |
उन्होंने कहा कि आज जनता के बीच से कांग्रेस का भरोसा उठता जा रहा है। क्योंकि कांग्रेसी जनता के बीच नहीं जाते और लोगों के सुख दु:ख में शामिल नहीं होते। इस वजह से कांग्रेस दिनोंदिन रसातल में जा रही है।
गौर हो कि जित्ती भाई की प्रेस वार्ता के दौरान प्रेसवार्ता की अनुमति को लेकर व्यवधान किया गया। वरिष्ठ कांग्रेसी जित्ती भाई को पीसी करने और बोलने से रोका गया। इससे नाराज जित्ती भाई ने कहा कि स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी जी की आत्मा कांग्रेस भवन में आज भी घूम रही है लेकिन कांग्रेस मुख्यालय में उनकी फोटो यहां कही नहीं दिखती। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाकर देखिए, वह राज्य की पांचों लोकसभा की सीटें जीतकर ले आयेंगे।साथ ही मेरे को महानगर अध्यक्ष जसविंद्र गोगीं व महामंत्री नवीन जोशी ने कमरा बंद करके मेरा अपहरण कर लिया और कांग्रेस का बैनर जिसमें सोनिया गांधी जी राहुलजी खरगे जी की फ़ोटो थी उसको फाड़ के फेंक दिया इनको पार्टी से निष्कासित करना चाहिए वह मेरे अपहरण का मुक़दमा भी दर्ज होना चाहिए मैं अपनी आवाज़ उठाता रहूंगा केंद्र नेतृत्व के आगे क्योंकि एक आंदोलनकारी की बेइज़्ज़ती पदाधिकारियों द्वारा कांग्रेस भवन में की गई है
प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र चौहान कांग्रेस भवन में प्रेसवार्ता आयोजित कर पाटीॅ में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का लगाया आरोप
Related Posts
डीएम ने पीएमजीएसवाई को तत्काल सेतु का कार्य प्रारम्भ कर यथाशीघ्र मार्ग को सुचारू करने के निर्देश दिए
4 / 100 Powered by Rank Math SEO टिहरी । जनपद टिहरी के सकलाना क्षेत्रांतर्गत दुबड़ा-रगड़गाँव मोटर मार्ग की सुविधा ग्राम वासियों को जल्द से जल्द मिल सके, इस हेतु…
निर्दलीय विधायक के दावे के बजाय अपने स्लीपर सेल की चिंता करे कांग्रेसः चौहान
5 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून, आजखबर। भाजपा ने निर्दलीय विधायक के दावे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष की चिंता को सिरे से नकारते हुए कहा कि कांग्रेस…