नई दिल्ली,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): दुनिया की मशहूर सर्वे एजेंसी गैलप ने कोरोना के संकट काल में 28 देशों की सरकारों के कामकाज पर सर्वे कर यह नतीजा निकाला है कि कोरोना संक्रमण से निपटने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के लीडर नंबर 1 हैं।

गैलप के सर्वे में शामिल 91 फीसदी लोगों की राय है कि भारत सरकार कोरोना से निपटने में अच्छा कार्य कर रही है। गैलप के सर्वे में भारत सरकार की रेटिंग दुनिया भर की सरकारों में नंबर 1 है, सर्वे में शामिल 79% लोगों ने यह भी कहा है कि लॉकडाउन बढ़ाने का सरकार का फैसला सही कदम साबित होगा।

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को जकड कर रख लिया है। वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज पर दुनिया की एजेंसियां लगातार मुहर लगा रही हैं।  इससे पहले अमेरिका की एक एजेंसी ने कोरोना से जंग में मोदी को दुनिया का नंबर वन नेता करार दे दिया है।