77 / 100

नईदिल्ली:  देश में कोरोना(Corona) की दूसरी लहर का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके प्रकोप का असर चुनाव आयोग पर भी पड़ा है। खबर है कि मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा (Sushil Chandra) और चुनाव आयुक्त राजीव कुमार कोविड-19(Corona) का शिकार हो गए हैं। खास बात है कि संक्रमण(Corona) के दौर भी दोनों अधिकारियों ने चुनाव संबंधी काम जारी रखा है। फिलहाल दोनों अधिकारी होम चरंटीन हैं और घर से ही वर्चुअली मीटिंग में शामिल हो रहे हैं। बता दें कि सुनील अरोड़ा की विदाई के बाद सुशील चंद्रा(Sushil Chandra) को मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया है।

फिलहाल पश्चिम बंगाल में तीन चरणों का मतदान बाकी है। राज्य में 29 मार्च को पहले चरण का मतदान हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक, आयोग के पास 19 हजार से ज्यादा शिकायतें आई थीं। इनमें 8 अप्रैल तक केवल 99 शिकायतों ही बची थीं। इस बड़े सियासी रण में राजनीतिक दल लगातार आयोग के पास चुनाव से जुड़ी शिकायतें लेकर पहुंच रहे हैं। सुशील चंद्रा(Sushil Chandra) को बीते हफ्ते ही मुख्य चुनाव आयुक्त यानी सीईसी के तौर पर नियुक्त किया गया था। उन्होंने सुनील अरोड़ा का स्थान लिया है, जिनका कार्यकाल पूरा होने के बाद सुशील चंद्रा(Sushil Chandra) देश के नए सीईसी बने। वह 14 मई 2022 तक इस पद पर बने रहेंगे।

बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण बढऩे की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रकाश जावड़ेकर, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव, चंद्रशेखर राव सहित कई जाने-माने नेता दूसरी लहर के दौरान कोरोना संक्रमित हो गए हैं।