नई दिल्ली,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने रविवार को केंद्र सरकार से किरायेदारों के लाभ के लिए किराए में छूट योजना की घोषणा किए जाने की अपील की। उन्होंने देश में लागू कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण  सब कुछ बंद होने की वजह से ये फेसला लेने के लिए कहा है। ट्वीट करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि लोग इस वक्त  किराए का भुगतान करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और इसलिए किराया छूट योजना शुरू की जानी चाहिए। कई देशों ने किराए में छूट की घोषणा पहले ही कर दी है। कोरोना वायरस के आपातकाल के दौरान किरायेदारों के लिए ये योजना है। यह आश्चर्य की बात है कि भारतीय सरकार ने ऐसी किसी भी राहत की घोषणा नहीं की है। उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी से अपील करता हू कि वह तुरंत इस योजना की शुरुआत करें। उन्होंने कहा कि काफी कार्यबल और छात्रों में महानगरीय शहर हॉस्टल और किराए के घरों में रहते हैं। जैसा कि सभी आर्थिक गतिविधियों में बाधा आ गई है, उनके लिए हमेशा की तरह किराया देना बहुत मुश्किल है। प्रधानमंत्री को किराया छूट योजना की घोषणा करनी चाहिए। किरायेदारों की दुर्दशा पर प्रकाश डालते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि अगर मकान मालिक किराए पर जोर देते हैं, तो किरायेदार इमरजेंसी के कारण नए आवास की भी तलाश नहीं कर सकते।