जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मरने की खबर हैं। यह मुठभेड़ शोपियां के तुर्कवंगम इलाके में हुई। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। माना जा रहा है कि इलाके में और भी आंतकी छिपे हो सकते हैं। मारे गए आतंकियोें की पहचान अभी नहीं हो सकी है। सर्च ऑपरेशन जारी है। इस पूरे साल की बात करें तो भारतीय सुरक्षाबलों ने अबतक 109 आतंकियों को मार गिराया है।

जानकारी के मुताबिक भारतीय सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि शोपियां के तुर्कवांगम गांव में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं और किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सुरक्षाबलों ने स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मिलकर एक संयुक्त टीम तैयार की और पूरे गांव का घेराव शुरू कर दिया। यह मुठभेड़ मंगलवार सुबह 5 बजे उस वक्त शुरू हुई जब छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। इस मुठभेड़ को सेना सीआईपीएफ और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की ज्वाइंट टीम ने अंजाम दिया। सुबह करीब 6.30 बजे फायरिंग रुकने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिसके बाद तीन आतंकियों के शव मिले। ये आतंकी किस संगठन के थे और कहां के रहने वाले थे इसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। आतंकियों के पास से दो एके-47 और इंसास राइफल भी बरामद हुई है। भारतीय सुरक्षाबलों ने अभी भी पूरे इलाके को घेर रखा है।

10 दिनों में सुरक्षाबलों ने 23 आतंकियों को मार गिराया 

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मंगलवार की सुबह भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना है। सुरक्षाबलों ने अभी भी पूरे इलाके को घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन जारी है। सुरक्षाबलों के मुताबिक अभी और भी आतंकी इलाके में छुपे हो सकते हैं। गौरतलब है कि पिछले 10 दिनों में सुरक्षाबलों ने 23 आतंकियों को मार गिराया है।

इस साल 109 आतंकी ढेर

लॉकडाउन के 80 दिनों में ही जम्‍मू-कश्‍मीर में 72 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया। वहीं इस पूरे साल की बात करें तो भारतीय सुरक्षाबलों  ने अबतक 109 आतंकियों को मार गिराया है।

आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर पांच गांवों में तलाशी अभियान

दक्षिण कश्मीर के शोपियां व कुलगाम जिले के पांच गांवों और श्रीनगर से सटे डाचीगाम के जंगलों में सुरक्षाबलों ने सोमवार को तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान ड्रोन और हेलीकॉप्टर का भी इस्तेमाल किया गया। सूत्रों ने बताया था कि लश्कर व जैश के विदेशी आतंकियों के एक दल को शोपियां व कुलगाम जिले की सीमा से सटे गांवों में घूमते देखे जाने की सूचना पर सेना व पुलिस के जवानों ने तलाशी अभियान चलाया था। जवानों ने पांच गांवों को घेरते हुए मकानों की तलाशी ली थी । कुछ युवकों से भी पूछताछ की गई, लेकिन किसी को हिरासत में नहीं लिया गया था।

इसी दौरान श्रीनगर से सटे डाचीगाम के जंगलों में भी सेना के जवानों ने तलाशी अभियान चलाया। डाचीगाम में लश्कर व जैश के एक दर्जन विदेशी आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूत्रों ने बताया कि आतंकियों का पता लगाने के लिए सुरक्षाबलों ने ड्रोन व हेलीकॉप्टर की भी मदद ली थी।