Uttarakhand: Rekha Arya ने आज 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सुअवसर पर “भारतीय प्राणी सर्वेक्षण देहरादून व माटी संस्था” के साथ “बिल्डिंग ड्रीम फाउंडेशन” के सहयोग से भारतीय प्राणी स्थल देहरादून में “मानवता के लिए योग” कार्यक्रम में प्रतिभाग कर बच्चों, वैज्ञानिकों व अन्य लोगों के साथ योग किया।
Minister Rekha Arya ने कहा आदरणीय प्रधानमंत्री जी के हम सभी आभारी हैं, जिन्होंने भारतीय ऋषि परंपरा के उपहार योग को न केवल भारत में, बल्कि दुनिया में प्रतिष्ठित किया है। इस दौरान नेचर ट्रेल का शुभारम्भ किया, साथ ही म्यूजियम का निरीक्षण किया।
कार्यक्रम मे डॉ.गौरव शर्मा प्रभारी अधिकारी भारतीय प्राणी सर्वेक्षण, डॉ.एस.के सिंह रिटायर्ड निदेशक भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण विभाग, डॉ सुरभी जायसवाल , श्री रंजीत जी सहित अन्य अधिकारी, वैज्ञानिक व कर्मचारीगण मौजूद रहे।