HaridwarL सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष Sunil Sethi ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर राज्य सरकार से मांग करते हुए अगले आदेशो में चाहे कुछ घण्टो के लिए ही आवाश्यक सामग्री की दुकानों के साथ अन्य सामग्री की दुकानों को भी खोले जाने की मांग की। Sunil Sethi ने पत्र में कहा कि चाहे बारी बारी से एक एक दिन के अंतराल पर अन्य सामग्री की दुकानें भी खोली जानी चाहिए।
क्योंकि व्यापारी आर्थिक स्तिथि खराब होने के कारण घर का पालन पोषण करने में असमर्थ हो चुका है राज्य सरकार कोई आर्थिक मदद भी नही दे रही है दूसरी तरफ अन्य सामग्री की दुकानें बंद होने की वजह से दुकानों में रखा स्टॉक खराब हो रहा है बंद दुकानों के किराए बिजली के बिल का भुगतान होना भी कठिन हो रहा है लघु व्यापारी मध्यम वर्गीय व्यापारी टूट चुका है । चाहे कुछ समयांतराल में कुछ घण्टे ही सही सभी प्रतिष्ठान खुलने चाहिए।