नई दिल्ली: बंगाल चुनाव में टीएमसी के द्वारा दलितों पर आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करने पर बीजेपी ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए चुनाव आयोग से पार्टी की सदस्यता रद्द करने की मांग की है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री Dushyant Gautam अन्य टीएमसी के द्वारा दलितों पर कहे गए आपत्तिजनक बातों को लेकर टीएमसी पर कड़े प्रहार करते हुए कहा कि दलित भी हमारे समाज के हर वर्ग के बराबर आते हैं। ममता बनर्जी चुनाव आते ही अपना गोत्र बताने लगती है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के हर एक कार्यकर्ताओं का बस एक ही गोत्र है मानवता।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि दलित अब नौकरी मांगने की स्थिति में नहीं रहेंगे नौकरी देने की स्थिति में रहेंगे। पश्चिम बंगाल में दलितों और हर समाज के सहयोग से बीजेपी प्रचंड बहुमत की सरकार बना रही हैं। और दलितों के बीजेपी की तरफ झुकाव की वजह से टीएमसी और ममता बनर्जी इतने बौखला गए हैं कि उन्हें किया याद भी नहीं रहा कि उनकी 10 साल की सत्ता इन्हीं दलित वोटरों की वजह से रही है। Dushyant Gautam ने ममता पर हमला बोलते हुए कहा कि दलितोंं के उन्होंने हमेशा अन्यायाय किया है और इसका प्रमाण यह है कि पश्चिचिम बंगाल में अनुसूचित जाति आयोग का गठन आज तक नहींं किया गया है।