देहरादून: – आज दिनांक 29 अप्रैल को श्री श्री बालाजी सेवा समिति द्वारा चलाई जा रही सीता रसोई के माध्यम से लोक डाउन शुरू होने के बाद से लगातार चलाई जा रही सीता रसोई ना केवल भोजन बल्कि सुबह की चाय शाम को दूध की सेवा जल की सेवा गौ चारा सेवा आदि कार्य बढ़-चढ़कर कर रही है। सहारनपुर से समिति में चल रहे कार्य की गति को बढ़ाने हेतु रोटियां बनाने की मशीन, आलू छीलने की मशीन एवं आटा गूंदने की मशीन सहारनपुर से मंगाई गई है! समिति को मिल रहा अपार जनसमर्थन समिति के कार्यों को सुचारू रूप से चलाने में महत्वपूर्ण साबित हो रहा है!
जिसमें आज सीता रसोई के माध्यम से 2000 – 2200 लोगों को मटर पुलाव का भोजन कराया गया 400 पैकेट पटेल नगर थाना, 450 पैकेट पटेल नगर बाजार चौकी, 350 रायपुर थाना, धारा चौकी 300 पैकेट, चंद्रमणि 100 पैकेट और 6 00 से 8 00 पैकेट देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को वितरित किए गए!
सीता रसोई जिसमें मुख्य रूप से मुख्य संरक्षक श्री राम कुमार गुप्ता, श्री कुलभूषण अग्रवाल, के सानिध्य में अध्यक्ष श्री अखिलेश अग्रवाल, सचिव मनोज खंडेलवाल, प्रभारी सीता रसोई ओमप्रकाश गुप्ता, अश्वनी अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, पंकज गुप्ता, अविनाश अग्रवाल, राजेश चौरसिया, श्रवण वर्मा, अरविंद तायल, पंकज गुप्ता, विनीत गर्ग, पंकज चांदना, चंद्रेश अरोड़ा, विजय बिष्ट आदि उपस्थित रहे।