शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : बिलासपुर में पुलिस ने चिट्टा नशा तस्करी के दो अलग अलग मामले दर्ज किए हैं। तस्करी की एक वारदात में एक पुलिस कर्मी भी शामिल है। आरोपी पुलिस कर्मी की पहचान शुभम ठाकुर के रूप में हुई है। यह पुलिस कर्मी चौथी आईआरबी में तैनात है। एनी आरोपियों की पहचान पल्थी निवासी भुवनेश कौशल और भगेड़ निवासी मोहम्मद शमी के तौर पर की गयी है। आरोपी से एक ग्राम चिट्टा मिला है। जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के घुमारवीं थाने की पुलिस गश्त पर थी। इस दौरान बुधवार रात को जैसे ही पुलिस ने कार की चेकिंग की तो कार सवार पुलिस कांस्टेबल शुभम ठाकुर कार का दरवाजा खोल कर मौके पर से भागने लगा। कुछ ही दूरी पर जाकर उसने अपनी जेब से एक पुड़िया नीचे फेंक दी, पुलिस ने उसका पीछा किया और पुड़िया भी कब्जे में ले ली। पुड़िया में पुलिस ने चिट्टा बरामद किया। पुलिस टीम ने चौथी आईआरबी के कांस्टेबल शुभम ठाकुर समेत कार सवार तीनों लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इनके कब्जे से कुछ मोबाइल फोन और नोट भी भी पुलिस ने बरामद किए हैं।
वहीं दूसरे मामले में चंडीगढ़ -मनाली एनएच-21 पर बिलासपुर के नौणी में नाके के दौरान मंडी की ओर जा रही कार में सवार दो लोगों से पुलिस ने चिट्टा पकड़ा है। इनसे 125।20 ग्राम हेरोइन पकड़ी गई है। आरोपियों की पहचान अजीत कुमार, उत्तम चंद, गाँव जुगाहन, जरल तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मौके पर मौजूद पुलिस ने जब कार को रुकने का संकेत किया तो दोनों आरोपी घबरा गए। जिस पर पुलिस कर्मियों ने कार के दस्तावेज मांगे। आरोपियों से घबराहट में कपड़े के 3 पैकट गिरे। जिसमे एक पैकेट में 50।69 ग्राम, दुसरे में 49।92 ग्राम और तीसरे पैकेट में 24।59 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने कार को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को लिया हिरासत में ले लिया है। डीएसपी संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
बिलासपुर में नशा तस्करी के दो मामले दर्ज, एक मामले में पुलिस कर्मी आरोपी
Related Posts
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार के नये अवसर : राजीव राणा
1 / 100 Powered by Rank Math SEO Shimla: भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में 29 जुलाई को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया…