78 / 100

Uttarakhand: उत्तराखंड(Uttarakhand) में मंगलवार को 24 घंटे के अंदर 118 मरीजों की मौत हुई और 7120 नए कोरोना (Corona) संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं आज प्रदेश में मृतकों की संख्या चार हजार पार हो गई है। आज 4933 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 2 लाख 56 हजार 934 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 71 हजार 454 मरीज स्वस्थ हुए हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या 76500 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को 29650 सौंपलों की जांच हुई। साथ ही 20808 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 2201 कोरोना (Corona) संक्रमित मरीज मिले हैं।

हरिद्वार जिले में 649, नैनीताल में 1152, ऊधमसिंह नगर में 813, पौड़ी में 329, टिहरी में 296, रुद्रप्रयाग में 368, पिथौरागढ़ में 165, उत्तरकाशी में 586, अल्मोड़ा में 302, चमोली में 155, बागेश्वर में 24 और चंपावत में 80 संक्रमित मिले। वहीं, प्रदेश में अब तक 4014 मरीजों की मौत हो चुकी है। साथ ही प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 422 पहुंच गई है।