Uttarakhand: उत्तराखंड में मंगलवार को 24 घंटे के अंदर 81 मरीजों की मौत हुई और 2146 नए कोरोना (Corona) संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं आज प्रदेश में मृतकों की संख्या 6,201 पार हो गई है। आज 6306 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 3,23,483 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं।
Uttarakhand में अभी भी सबसे अधिक मामले देहरादून से ही देखने को मिल रहे हैं पिछले 24 घंटे में राजधानी Dehradun में 330, कोरोना संक्रमित मिले। जबकि अल्मोड़ा में 178,बागेश्वर में 74, चमोली में 153, चंपावत में 41, हरिद्वार में 219, नैनीताल में 261, पौड़ी गढ़वाल में 181, पिथौरागढ़ में 252,रुद्रप्रयाग में में 98, टिहरी गढ़वाल में 51, उधम सिंह नगर में 205, उत्तरकाशी में 103 केस मिले।
More News
Delhi Corona Update: 24 घंटे में सामने आए 1072 नए मामले, 117 मौतें
More news
CM ने विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में पूजा ,अर्चना की
More News
मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने महेश जीना को शपथ दिलाई