Modinagar:मोदीनगर आलोकपार्क कॉलोनी में अधिकारी का परिवार रहता है सैम्पल के बाद अधिकारी आ गया था मोदीनगर, सोमवार की सुबह अलीगढ़ गया था वापस
एआरएम कोटा छात्रों को लाने वाली टीम थे शामिल
अलीगढ़ में 24 अप्रैल को एआरएम का लिया गया था सैंपल, सैंपल रिपोर्ट में पॉजिटिव आने के बाद मचा हड़कंप
एआरएम के बेटे को है मंगलवार से तेज बुखार, सैंपल के बाद अधिकारी आ गए थे घर वापस, सोमवार को दोबारा गए अलीगढ़ आलोक पार्क कॉलोनी में पांच परिवारों से मिलने गए थे, उन पांच घरों को किया गया सील मोदीनगर अलीगढ़ रोडवेज में एआरएम के पद पर तैनात एआरएम विपिन अग्रवाल का परिवार शहर स्थित मोदीपोन कॉलोनी कैंपस में आलोक पार्क कॉलोनी में निवास करते है अग्रवाल को कोटा से यूपी के छात्रों को बसों के द्वारा लाने वाली टीम में एआरएम भी थे। अलीगढ़ में सुरक्षा की द्रष्टी से कोटा जाने वाली टीम के सैंपल गत 24 अप्रैल को लिए गए थे। मंगलवार को उस सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मोदीनगर में हड़कंप मच गया। मंगलवार को पुलिस बल के साथ टीम आलोक पार्क कॉलोनी पहुंची। तहसीलदार उमाकांत तिवारी व मोदी पोन चौकी प्रभारी मौहम्मद रफीक ने बताया कि विपिन अग्रवाल सैंपल देने के बाद मोदीनगर अपने आवास आ गए थे व डियूटी पर वापस सोमवार को गए थे। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनको अलीगढ़ के हॉस्पिटल में ही एडमिट कर लिया है व अलीगढ‍ जनपद की सूचना के बाद कोरोना डॉक्टरों की एक सात सदस्यों की एक टीम आलोक पार्क पहुंची है बताया गया है कि उक्त अधिकारी कॉलोनी में पांच घरों के संपर्क में आए थे उन सभी घरों को सील कर दिया गया है व अधिकारी के घर में उनकी पत्नी, बेटा, शादी सुदा बेटी व उनका बच्चा (5) साल का है। अधिकारी के 19 साल के बेटे को मंगलवार की सुबह से फीवर है, एसएचओ देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि आलोक पार्क कॉलोनी को सील कर दिया गया है व गाजियाबाद की टीम को मोदीनगर आने के लिए सूचना दी गई है।