क्यों कश्मीर मुद्दे पर डरे हुए हैं पाक पीएम अब इमरान पर बरसीं पूर्व पत्नी रेहम

अब इमरान पर बरसीं पूर्व पत्नी रेहम, बताया- क्यों कश्मीर मुद्दे पर डरे हुए हैं पाक पीएम

इस्लामाबाद, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 (Article 370) खत्म करने से पाकिस्तान बिलबिलाया हुआ है।पाकिस्तान इस मुद्दे को लेकर अपनी संसद से लेकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर घड़ियाली आंसू बहा रहा है। अंतरराष्ट्रीय मंचों और मुस्लिम देशों से इस मुद्दे पर कोई मदद न मिलने से भी पाकिस्तान का दर्द और बढ़ गया है। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने इमरान खान पर जम्मू-कश्मीर को लेकर बहुत बड़ा आरोप लगाया है।

इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान पेशे से पत्रकार हैं। इस वजह से उनकी इस बात को काफी गंभीरता से भी लिया जा रहा है। उन्होंने अपने पूर्व पति और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। रेहम खान का कहना है कि इमरान खान ने कश्मीर मुद्दे पर भारत के साथ एक गोपनीय डील की है। उनका दावा है कि इमरान खान ने ये डील भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुश करने के लिए की है। इस वजह से वह जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने को लेकर अपनी बात मजबूती से नहीं रख पा रहे हैं और न ही इसके खिलाफ कोई ठोस कदम उठा रहे हैं। वह डरे हुए हैं।

विपक्ष को मिला एक और मौका
मालूम हो कि इमरान खान पहले ही जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर विपक्ष के निशाने पर हैं। संसद में लगातार उनके खिलाफ बयानबाजी और नारेबाजी हो रही है। अब उनकी पूर्व पत्नी के इन सनसनीखेज आरोपों से पाकिस्तानी में राजनीतिक उथल-पुथल बढ़ना तय माना जा रहा है। पाकिस्तान में विपक्षी दलों को इमरान खान पर हमलावर होने का बड़ा मौका मिल गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा साक्षात्कार
इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में जो भी हुआ है, वह पाकिस्तानी प्रधानमंत्री द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुश करने के प्रयासों का नतीजा है। एक साक्षात्कार में रेहम ने कहा, ‘मैं कहना चाहती हूं कि कश्मीर का सौदा हो गया है। ‘कश्मीर बनेगा पाकिस्तान’ ये हमें शुरूआत से सिखाया गया है।’ रेहम का ये साक्षात्कार सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

एक साल पहले किया था जिक्र
साक्षात्कार में रेहम ने कहा है कि पांच अगस्त को जब भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की घोषणा की थी, उनकी टीम के एक सदस्य ने उन्हें फोन कर कहा, ‘मैम आपने जो कहा था वो सही हो रहा है। मैंने तब उससे कहा था कि प्रार्थना करो को ये सच न हो।’ साक्षात्कार में रेहम ने उस बात का भी जिक्र किया, जो उन्होंने पिछले अगस्त-2018 में फोन करने वाले अपने टीम के सदस्य से कही थी।

‘मोदी ने वो किया जो उन्हें करना चाहिए था’
उन्होंने उस टीम सदस्य से फोन लाइन पर बोला ‘मैंने तुमसे पिछले साल अगस्त में क्या कहा था? कश्मीर पर क्या सौदा होगा? मोदी ने वो किया जो उन्हें करना चाहिए था। उन्हें (मोदी को) अनुच्छेद-370 खत्म करने के लिए जनादेश मिला और उन्होंने वो किया। लेकिन आपके प्रधानमंत्री इमरान खान ने क्या किया? उन्हें इस मुद्दे पर जब एक नीतिगत फैसला लेना चाहिए था, उन्होंने कहा मैं जानता था वह (मोदी) ऐसा करने जा रहे हैं।’ ये तो हम सब भी जानते थे कि वह (मोदी) ऐसा करने जा रहे हैं।

भाजपा के एजेंडे में था 370
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35ए खत्म करना भाजपा के चुनावी एजेंडे में प्रमुखता से शामिल रहा है। लोकसभा चुनाव 2019 के घोषणा पत्र में भी भाजपा ने इसका प्रमुखता से जिक्र किया। मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में भी कश्मीर मुद्दे पर अपनी स्पष्ट राय रखी थी। जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने से पहले घाटी में जब सुरक्षा सख्त की जा रही थी, तब भी स्थानीय नेताओं ने इस फैसले की आशंका व्यक्त की थी। ऐसे में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का ये बयान कि उन्हें इस फैसले के बारे में पहले से पता था, वास्तव में हास्यास्पद है।

पहले भी इमरान पर लगाए हैं आरोप
इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने पहले भी उन पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। जुलाई 2018 में पाकिस्तान में हुए चुनावों के दौरान ही रेहम खान की किताब (आत्मकथा) सामने आई थी। किताब प्रकाशित होने से पहले ही ये पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया में चर्चा में आ गई थी। रेहम खान का तब तक तलाक हो चुका था। उन्होंने अपनी किताब में कई सनसनीखेज खुलासे किए थे। रेहम ने किताब में लिखा था कि इमरान खान गे हैं। चुनाव से ठीक पहले उन्होंने इमरान खान पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए थे। इतना ही नहीं रेहम, इमरान खान को पाकिस्तानी सेना की कठपुतली भी बता चुकी हैं। उन्होंने अपनी आत्मकथा में ये भी दावा किया है कि इमरान खान के पांच नाजायज बच्चे हैं। तलाक के बाद रेहम कई बार इमरान खान पर आरोपों की झड़ी लगा जुबानी हमले कर चुकी हैं।

कौन हैं रेहम खान
रेहम खान, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की दूसरी पत्नी हैं। रेहम की भी ये दूसरी शादी थी। रेहम के तीन बच्चे भी हैं, जो उनके पहले पति के हैं। तीनों बच्चे अपने पिता के साथ ही रहते हैं। रेहम की पहली शादी एजाजुर रेहमान से 1992 में हुई, जो 2006 तक चली। फिर 6 जनवरी 2015 को उन्होंने इमरान खान से दूसरी शादी की थी। रेहम का जन्म तीन अप्रैल 1973 को लीबिया में हुआ था। उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई लिखाई पेशावर से की है। इसके बाद इंग्लैंड से उच्च शिक्षा प्राप्त की। रेहम ब्रिटिश पत्रकार हैं। इसके अलावा वह लेखक और फिल्म निर्माता भी हैं। इमरान संग उनकी शादी 10 महीने चली और 2015 में ही दोनों का तलाक हो गया था।

Khabar Laye Hain

Related Posts

प्रदेश में परिवार नियोजन पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

5 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत राज्य में संचालित परिवार नियोजन सेवाओं पर राज्य स्तरीय एक…

नेशनल हाईवे पर भर-भराकर गिरा पहाड़

4 / 100 Powered by Rank Math SEO चमोली। प्रदेश में भूस्खलन की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला चमोली जिले में हुआ है। जहां चटक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *