5 / 100

देहरादून: केदारनाथ धाम व आसपास के क्षेत्रों में बारिश होने के चलते यात्रा रोक दी गई है। वहीं यात्रियों को विभिन्‍न पड़ावों पर रोक दिया गया है। इससे पहले शुक्रवार को सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए 4600 यात्री रवाना हो चुके हैं। बदरीनाथ हाईवे छिनका के पास 17 घंंटे बाद खोल दिया गया है, लेकिन यहां पहाड़ी से पत्‍थर गिरने जारी हैं।

गौरीकुंड हाईवे अवरूद्ध

वहीं रुद्रप्रयाग में गौरीकुंड हाईवे तरसाली में आज सुबह से अवरुद्ध चल रहा है। मार्ग खोलने के लिए जेसीबी द्वारा मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है।

छिनका में बदरीनाथ हाईवे 17 घंटे बाद हुआ सुचारु

छिनका में 17 घंटे तक अवरुद्ध रहा बदरीनाथ हाईवे वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारु हो गया है। रातभर हाईवे को खोलने का काम जारी रहा। जिसके बाद शुक्रवार को तड़के 3 बजकर 30 मिनट पर हाईवे को वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से खोल दिया गया है।

पुलिस प्रशासन की ओर से सबसे पहले पीलकोटी व​ बिरही की ओर फंसे यात्रा वाहनों को गंतव्य की ओर भेजा गया, बाद में चमोली की ओर फंसे वाहनों को भेजा गया। हाईवे खुलने पर तीर्थयात्रियों, स्थानीय लोगों और सेना के जवानों ने राहत की सांस ली है।

हाइवे खुलने के साथ वन-वे में वाहनों की आवाजाही की जा रही है। भूस्खलन जोन में पत्थर गिरने से भी दिक्कत हो रही है। पुलिस तड़के से ही फंसे वाहनों की आवाजाही देखरेख में कर रही है। बार-बार ट्रैफिक रोकने के चलते हाईवे पर दोनों ओर जाम लगता रहा।

बदरीनाथ हाईवे छिनका में गुरुवार को सुबह नौ बजकर 49 मिनट पर पहाड़ी से हुए भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गया था। यहां भारी मात्रा में आए मलबे को साफ करने के लिए एनएचआइडीसीएल की ओर से तीन मशीनें लगाई गईं। देर शाम तक भी हाईवे सुचारु न होने के कारण चमोली जिला प्रशासन की ओर से पीपलकोटी, बिरही और चमोली कोठियालसैण में तीर्थयात्रियों के ठहरने और खाने की व्यवस्था की। पीपलकोटी की ओर से फंसे 100 से अ​धिक छोटे वाहनों को सैंजी लग्गा बेमरु मोटर मार्ग से भेजा गया था।

अगले चार दिन उत्‍तराखंड में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिन ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाये रहने के आसार हैं। कहीं-कहीं तीव्र बौछार व भारी वर्षा हो सकती है। ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है।

कहीं-कहीं भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज यानी शुक्रवार को पर्वतीय क्षेत्रों में तीव्र बौछार पड़ने और देहरादून समेत ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं। देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, टिहरी, पौड़ी, चमोली व पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।