देहरादून:स्वर्गीय उमेश अग्रवाल फाउंडेशन के तत्वाधान में आज देहरादून के राजेंद्र नगर स्थित वेडिंग पॉइंट में स्वर्गीय उमेश अग्रवाल के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में प्रेम चंद अग्रवाल सहित अन्य अतिथिओ ने अनेक जरूरतमंदों को व्हीलचेयर एवं विभिन्न उपकरण वितरित किए।
स्वर्गीय उमेश अग्रवाल के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के पश्चात विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि उमेश अग्रवाल ने जीवन पर्यंत मानव कल्याण के लिए कार्य किया। उन्होंने कहा कि उनके अंदर कार्य करने की अद्भुत क्षमता थी। वह सामूहिकता के साथ संगठनात्मक सोच को आगे बढ़ा कर समाज हित मे कार्य करते थे। श्री अग्रवाल ने कहा है कि उमेश अग्रवाल ने जीवन पर्यंत उपेक्षित,वंचित एवं गरीब समुदाय के लिए अनेक कार्य किए। श्री अग्रवाल ने उमेश अग्रवाल फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित सेवा सप्ताह की भी सराहना की उन्होंने कहा है कि इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करना आवश्यक है। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक हरबंस कपूर एवं पूर्व सांसद बलराज पासी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में सिद्धार्थ अग्रवाल, ज्योति प्रसाद गैरोला, डॉ गीता खन्ना, भाजपा के महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, इंदुबाला , विजेंद्र थपलियाल, जोगिंदर सिंह पुंडीर, आदित्य चैहान, दिनेश कुमार अग्रवाल आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन चैधरी अजीत सिंह ने किया।
उमेश अग्रवाल फाउंडेशन ने आयोजित किया चिकित्सा शिविर
Related Posts
पौड़ी बस हादसे के बाद जनता आक्रोशित
5 / 100 Powered by Rank Math SEO पौड़ी गढ़वाल,। उत्तराखंड में बदहाल स्वास्थ्य सिस्मट की पोल समय-समय पर खुलती रहती है। बावजूद इसके न तो स्वास्थ्य विभाग और न…
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO टिहरी गढ़वाल,। प्रदेश में निकाय चुनाव के मद्देनजर तमाम राजनीतिक दल धुआंधार प्रचार में जुटे हुए हैं। सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह…