शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): पुलिस मुख्यालय के एसपी कानून एवं व्यवस्था डा. खुशाल शर्मा ने बताया कि हिमाचल पुलिस द्वारा पिछले 24 घण्टों में दिनांक गुरवार दोपहर तक कर्फ्यू/लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की गई है। इस अवधि में प्रदेश में कर्फ्यू में उल्लंघन के 55 मामले पंजीकृत किए गए हैं, जिनमें 28 मामले कांगड़ा जिले में पंजीकृत हुए हैं। इन 55 अभियोगों में 26 लोगों को गिरफतार किया गया है तथा 5 लोगों के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत निवारक कार्यवाही की गई है। पिछले 24 घण्टों में प्रदेश में उल्लंघनकर्ताओं के 35 वाहन जब्त किए गए हैं तथा 39,200 रूपये का जुर्माना प्राप्त किया गया है। प्रदेश में अभी तक कर्फ्यू/लॉकडाउन के उल्लंघन के 9 अप्रैल दोपहर तक कुल 577 मामले पंजीकृत किए गए हैं, जिनमें 472 आरोपियों को गिरफतार किया गया है। इसके अतिरिक्त 74 व्यक्तियों के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता की निवारक धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। कर्फ्यू के उल्लंघन करने वाले 407 वाहनों को जब्त किया गया है व उल्लंघनकर्ताओं से 4,41,600/- रूपये का जुर्माना प्राप्त किया गया है। उन्होंने पुन: कानूनी मर्यादा बानाए रखने की अपील को दोहराते हुए कहा कि पुलिस द्वारा प्रदेश की जनता से आग्रह किया जाता है कि वे कर्फ्यू के नियमों का पालन करें तथा कोविड़-19 महामारी को रोकने में प्रशासन एवं सरकार का सहयोग करें।