7 / 100

हरिद्वार। ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल खड़खड़ी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र रोहेला के संयोजन में बच्चों द्वारा बालकृष्ण का सुंदर अभिनय प्रस्तुत किया गया। साथ ही श्रीकृष्ण और राधा से जुड़ी हुई लीलाओं का भी मंचन किया गया। प्रधानाचार्य ने नशा मुक्त समाज और शाकाहार युक्त समाज पर अपने विचार रखे। स्कूल की ओर से मनोरंजन के लिए मुंबई से जादूगर को भी बुलाया गया। जादूगर चेतन कुमार ने अनेकों करतब दिखाए। इस मौके पर शिक्षिका प्रिया माहेश्वरी, बबली, शिप्रा मीना, ज्योति भारद्वाज, हेमा, मोनिका, सरिता आदि उपस्थित रहीं।