नाहन,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : एक समाज का सभ्य होना जितना महत्वपूर्ण है उतना ही महत्वपूर्ण है समाज का स्वस्थ होना, जिसमे एक चिकित्सक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यह बात श्री साई अस्पताल के निदेशक डॉ दिनेश बेदी ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में कही। उन्होने कहा कि भारत के उत्कृष्ट चिकित्सक व भारत रत्न सम्मानित डॉ विधान चंद्र रॉय के जन्म दिन के उपलक्ष्य में ये दिवस सम्मानपूर्वक मनाया जाता है। उन्होने कहा कि चिकित्सक दिवस एक बड़ा जागरूकता अभियान है,जोकि सभी को मौका देता है कि चिकित्सको की भूमिका, महत्व और जिम्मेदारी के बारे में जानकारी प्राप्त करें, साथ ही साथ चिकित्सीय पेशेवर को इसके नजदीक आने और अपने पेशे की जिम्मेदारी को समर्पण के साथ निभाने के लिए प्रोत्साहित करता है। इस दौरान श्री साई अस्पताल के सिनियर डॉक्टर पीएस प्रशाद ने लोगो से अपील की, कि आज के समय में समाजिक दूरी को अपना कर अपने व अपने साथ जुडे लोगो की जिंदगी को सुरक्षित बनाएं तथा कोरोना से बचें। यही चिकित्सको के प्रति सम्मान में बड़ा योगदान होगा। डॉक्टर दिवस के उपलक्ष्य में श्री साई अस्पताल के सभी डॉक्टरों न एक दूसरे को केक काटकर बधाई दी व समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर श्री साई अस्पताल की फिजिशियन डॉ निशा शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सक आयुर्वेद डॉ अनिल विश्नोई, ऐनेस्थेटिक डॉ राज शेखर, मेडीकल ऑफिसर डॉ अमित, डॉ नफीसा, डॉ शशंाक, दंत रोग चिकित्सक डॉ दिशा मनकू व डॉ आरूषी मौजूद रही।

