नैनीताल,। कालाढूंगी थाना क्षेत्र के पवलगढ़ इलाके में एक पर्यटक की झरने में नहाते समय संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। बताया जा रहा कि पर्यटक अपने दो दोस्तों के साथ यहां घूमने आया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी विनय कक्कड़ (उम्र 46 वर्ष) अपने दो दोस्तों के साथ घूमने आया हुआ था। वो कालाढूंगी क्षेत्र के पवलगढ़ गांव स्थित एक रिसोर्ट में रुके हुए थे। रविवार की शाम तीनों जंगल के अंदर एक झरने पर नहाने गए। बताया जा रहा है कि नहाने के बाद जब तीनों वापस लौट रहे थे। तभी रास्ते में सीढ़ियां चढ़ते समय अचानक विनय का पैर फिसल गया. जिससे वो नीचे गिर गया। जिसकी वजह से उसके सिर पर गंभीर चोटें आई।
मौके पर उसके साथ मौजूद दोस्त गौरव छाबड़ा ने बताया कि हादसे के बाद वो तत्काल विनय को लेकर रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने विनय को मृत घोषित कर दिया। गौरव ने बताया कि वो तीनों शुक्रवार सुबह ही दिल्ली से घूमने के लिए रामनगर आए थे। घटना के दिन ही उन्होंने झरने में नहाने का प्लान बनाया था। रामनगर थाना प्रभारी अरुण कुमार सैनी ने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी गयी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों की पुष्टि हो सकेगी। परिजनों की ओर से अब तक कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
झरने में नहाने से एक पर्यटक की संदिग्ध हालत में मौत
Related Posts
नड्डा के प्रस्तावित दौरे का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया स्वागत, अध्ययन दौरे मंे शिरकत की अनुमति पर जताया अभार
4 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के प्रस्तावित राज्य…
राज्यपाल ने डोईवाला स्थित गुरुद्वारा में मत्था टेका और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की
4 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने बैसाखी पर्व के शुभ अवसर पर आज डोईवाला स्थित श्री गुरु सिंघा सभा…