देहरादून। बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ गीता खन्ना द्वारा विकास भवन रुद्रपुर से पोषण माह चेतना वाहन को हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। विकास भवन रूद्रपुर के सभागार में बाल संरक्षण से सबंधित हित धारकों के साथ बैठक ली जिसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। उनके द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारी को समस्त विद्यालयों में शिकायत पेटिका, पोक्सो कमेटी बनाने व् चाईल्ड हेल्प लाईन (1098), विशेष पुलिस इकाई (112), बाल कल्याण समिति, पीटीए के नम्बर चस्पा करने के निर्देश दिए, तथा स्कूल में सार्वजनिक स्थान पर सीसीटीवी केमरे की निगरानी करने हेतु निर्देश दिए। सभी हितधारकों को आपसी समन्यव स्थापित करते हुए कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। चिकित्सा विभाग को आरवीएसके टीम के माध्यम से स्कूल में निरन्तर काउंसिलिंग करने के निर्देश दिए गये।
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को अपंजीकृत मदरसों की सूची आयोग को 1 सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने के हेतु निर्देश दिए गए। हल्द्वानी के जिलाधिकारी व् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर सभी मदरसों का सत्यापन कर रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें व् निरंतर बढ़ रही बाल अपराधों की घटनाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। रुद्रपुर में मौलवी द्वारा बालिका का शोषण करने के प्रकरण में बालिका के परिवार जनों से भेट की व् उक्त प्रकरण को संवेदनशीलता को समझते हुए किसी बड़ी दुर्घटना को होने से बचने पर शुभकामनाएं प्रेषित करी। अध्यक्ष द्वारा कार्यों के प्रति संवेदनशील रहते हुए. कार्य करने हेतु निर्देश दिए गए। नशा मुक्ति, बाल संरक्षण हेतु समस्त विद्यद्यालयों में प्रहरी क्लब के गठन हेतु निर्देशित किया गया, तथा बाल संरक्षण तथा पोक्सो अधिनियम पर प्रत्येक विद्यालय में प्रशिक्षण कराने हेतु निर्देश दिए गए। बैठक में निहारिका तोमर, डा० अमृता सिंह प्रभारी अधिकारी क्लेक्ट्रट, डा० हरेन्द्र मलिक, ऊधमसिंह नगर, हरेन्द्र मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक), मुकुल चैधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अमन अनिरूद्ध जिला समाल कल्याण अधिकारी, व्योमा जैन, जिला प्रोवेशन अधिकारी, पुष्पा पानू सदस्य बाल कल्याण समिति, विवेक तागरा, सदस्य बाल कल्याण समिति, हरनीत कौर, सदस्य बाल कल्याण समिति, बलराम, श्रम प्रवर्तन अधिकारी रूद्रपुर आदि।
पोषण माह चेतना वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
Related Posts
पौड़ी बस हादसे के बाद जनता आक्रोशित
5 / 100 Powered by Rank Math SEO पौड़ी गढ़वाल,। उत्तराखंड में बदहाल स्वास्थ्य सिस्मट की पोल समय-समय पर खुलती रहती है। बावजूद इसके न तो स्वास्थ्य विभाग और न…
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO टिहरी गढ़वाल,। प्रदेश में निकाय चुनाव के मद्देनजर तमाम राजनीतिक दल धुआंधार प्रचार में जुटे हुए हैं। सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह…