शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):   शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज यहां रिज मैदान में अखिल भारतीय वाल्मीकि विकास परिषद द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान शिविर में 18 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।शिक्षा मंत्री ने बताया कि रक्तदान महादान है। अपना रक्त देकर किसी व्यक्ति की जान को बचाना एक पुण्य का कार्य है। उन्होंने बताया कि आज इस कोरोना महामारी के चलते हर जगह लाॅकडाउन और कर्फ्यू की स्थिति है, जिसके चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकल सकते। ब्लड बैंक में खून की कमी हो रही है, जिससे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय वाल्मीकि विकास परिषद द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर एक सराहनीय कार्य है। इस रक्त से अस्पताल में जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल सकेगा। शिक्षा मंत्री ने अखिल भारतीय वाल्मीकि विकास परिषद के सदस्यों का इस पुण्य कार्य के लिए बधाई एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने रक्त दाताओं में प्रशस्ति पत्र वितरित कर उत्साहवर्धन किया।

उन्होंने बताया कि परिषद द्वारा समय-समय पर ऐसे अनेक कार्यक्रम के साथ सामाजिक कार्यों में भी अपनी भूमिका निभाता आ रहा है। उन्होंने परिषद को आने वाले समय में भी ऐसे सामाजिक कार्य के लिए शुभकामनाएं दी।शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने उपस्थित एवम् राह चलते लोगों में मास्क भी वितरित किए।इस अवसर पर नगर निगम पार्षद किम्मी सूद, आरती, ओएसडी शिक्षा मंत्री मामराज पुंडीर, भाजपा शिमला मंडल अध्यक्ष राजेश शारदा, अखिल भारतीय वाल्मीकि विकास परिषद राज्य अध्यक्ष विक्की भुंबक, राज्य उपाध्यक्ष अनिल कुमार, राज्य प्रेस सचिव ज्ञान सागर, आईजीएमसी से डाॅ. कंचन, टेक्नीशियन कामेश्वर शर्मा, सिस्टर निशिता, वार्ड अटेंडेंट चमन चैहान इत्यादि उपस्थित थे।