शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कुल्लू जिला के बंजार घाटी,गरली गांव के सैन्य जवान लगन चंद के आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद होने पर दुःख जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की भगवान से प्रार्थना की है।
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने शोक संतप्त परिवार को अपनी सम्बेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रदेश के वीर सैनिक जिस ढंग से देश सेवा और रक्षा के लिए अपना बलिदान दे रहें है,वह प्रदेश के लिए एक बड़े गौरव की बात है।उन्होंने इन्हें नमन करते हुए कहा है कि यह वीर योद्धा अमर हो गए है, और प्रदेश इनके बलिदान को हमेशा याद रखेगा।