शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मेजर अनूज सूद के परिजनों के साथ गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं, जिन्होंने 2 मई, 2020 को जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान देश की सेवा करते हुए शहादत दी थी।
मुख्यमंत्री ने उनके पिता ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) सी.के. सूद को एक पत्र लिखकर कहा है कि 21, राष्ट्रीय राइफल्स की टीम का हिस्सा होते हुए मेजर अनूज सूद ने मुठभेड़ के दौरान अद्वितीय साहस और कत्र्तव्यनिष्ठा का उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि मेजर अनूज सूद एक सच्चे यौद्धा थे और देश के लिए उनके शौर्य और बलिदान को सदैव याद किया जाएगा। जय राम ठाकुर ने ईश्वर से उनके परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।