4 / 100

नई टिहरी,। राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती समारोह को यादगार बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। रजत जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर डीएम नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में समन्वय बैठक आयोजित की गई जिसमें जनप्रतिनिधियों, राज्य आंदोलनकारियों ने अपने सुझाव दिए। जिला सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने बताया कि आठर नवंबर को को टिहरी झील किनारे डोबरा-चांठी पुल पर योग कार्यक्रम किया जाएगा। जिले को प्लास्टिक फ्री बनाने के उद्देश्य से ईको यूज बैग का वितरण का शुभारंभ किया जाएगा। नौ नवंबर को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिलेभर में चिह्नित एनीमिया ग्रस्त किशोरी व महिलाओं को आहार-पुष्टि के लिए पोषण अभियान शुरू किया जाएगा।
बैठक में विधायक किशोर उपाध्याय ने सार्वजनिक चौराहे पर साफ-सफाई को लेकर कार्रवाई करने, लंबे समय से जिले में ढोल-दमाऊं बजाने वालों को भी राज्य आंदोलनकारी की सूची में शामिल करने का सुझाव दिया। राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष ज्योति भट्ट ने आंदोलनकारियों की पेंशन बढ़ाने, स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मानित होने वाले सभी आंदोलनकारी की सूची उपलब्ध कराने और सभी हैंडपंप की सफाई व रंग रोगन करने का सुझाव दिया। डीएम ने बताया कि जिले को प्लास्टिक फ्री बनाने के उद्देश्य से ईको यूज बैग का वितरण का शुभारंभ किया जाएगा। पर्यटक बैग लेकर सारा कूड़ा उसमें डालकर वापस करेंगे। सीडीओ वरुणा अग्रवाल ने बताया कि एनीमिया ग्रस्त किशोरी व महिलाओं को आहार-पुष्टि के लिए पोषण अभियान चलाया जाएगा। बैठक में नगर पालिकाध्यक्ष टिहरी मोहन सिंह रावत, चंबा शोभनी धनोला, एएसपी जेआर जोशी, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम संदीप कुमार, डीईओ माध्यमिक वीपी सिंह, डीपीआरओ एमएम खान, डीटीडीओ एसएस राणा, महासचिव राज्य आंदोलनकारी मंच किशन रावत, सभासद विजय कठैत आदि मौजूद रहे।