Shimla,(विजयेन्द्र दत्त गौतम).हिमाचल प्रदेश कांग्रेस आपदा सैल ने सरकार से मांग की है कि पीडिएस के तहत दिया जाने वाला राशन सभी लोगों को समुचित मात्रा में वितरित किया जाना चाहिए।इस समय लोगों को जो समस्या सामने आ रही है वह मध्यम वर्ग के उन लोगों को आ रही है,जो न तो किसी स्थाई रोजगार में ही है और न ही बीपीएल की सूची में।कमाई का कोई स्थाई साधन न होने की बजह से यह लोग किसी भी सहायता के लिए कांग्रेस से गुहार लगा रहें है।
कांग्रेस आपदा सैल के प्रभारी हरि कृष्ण हिमराल ने आज इस मुद्दे पर प्रदेश सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा है कि पीडिएस के तहत सभी राशनकार्ड धारकों को कम से कम तीन महीनों का एकमुश्त राशन सब्सिडी के साथ दिया जाना चाहिए।उन्होंने कहा है कि यह समय जबकि देश सहित प्रदेश में लॉक डॉउन चल रहा है,सभी लोगों की अनाज से सम्बंधित सभी जरूरते पूरी की जानी चाहिए।
हिमराल ने कहा है कि प्रदेश भर से कांग्रेस आपदा सैल को उन लोगों की गुहार भी आ रही है जो लॉक डॉउन की बजह से प्रदेश के भीतर अन्य जिलों में अपने घरों से दूर फंसे पड़े है।उन्होंने सरकार से मांग की है कि इन लोगों को भी पूरी तरह स्वस्थ्य जांच के बाद इन्हें इनके घर सुरक्षित पहुंचाने के उपाय किये जायें।उन्होंने कहा है कि प्रदेश में लॉक डॉउन बढ़ने की स्थिति में इन लोगों को उनके घर पहुंचाने की पूरी ब्यबस्था की जानी चाहिए।