69 / 100

नई दिल्ली,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): पिछले 24 घंटों में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 3 और कर्मियों में कोरोना वायरस मिला है। देश भर में CISF में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या अब 118 है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने इसकी जानकारी दी है।
तीन नए मामलों में एक मामला मुंबई एयरपोर्ट से, एक दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से और तीसरा गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड, कोलकाता से दर्ज किया गया है। शनिवार को कुल चार CISF कर्मी कोरोना वायरस से ठीक हो गए और उन्हें छुट्टी दे दी गई। CISF जवानों में रिपोर्ट किए गए कुल मामलों में से कोलकाता में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं।

यहां कुल मामलों की संख्या 41 है, इसके बाद मुंबई में 37 मामले हैं। जबकि, दिल्ली में 32, अहमदाबाद में 5, ग्रेटर नोएडा में 2 और तमिलनाडु में एक मामला दर्ज किया गया है। केंद्र के पांच अर्धसैनिक बलों बीएसएफ, सीआइएसएफ, सीआरपीएफ, सीआइएसएफ और एसएसबी के जवानों के कोरोना संक्रमित होने के 44 नए मामले सामने आए हैं। वहीं शुक्रवार को 20 जवान स्वस्थ होकर घर लौट गए। यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि इन बलों के 848 जवान संक्रमण की चपेट में हैं।एक सैनिक के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर दिल्ली स्थित सेना मुख्यालय का एक हिस्सा शुक्रवार को सील कर दिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि सेना भवन का एक हिस्सा सैनिटाइजेशन और डिस्इंफेक्शन के लिए बंद कर दिया गया है।