हरिद्वार:नगर कोतवाली पुलिस ने राह चलते लोगों से झपटमारी कर फोन छीनने व बाईक चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से छीने गए तो मोबाईल फोन व सिडकुल, रानीपुर व ऋषिकेश से चोरी की गयी तीन बाईक बरामद हुई हैं। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी उ.प्र.के बिजनौर जनपद के रहने वाले हैं। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि बीती 18 जनवरी को जयराम निवासी श्यामपुर कांगड़ी ने मोटरसाईकिल पर सवार तीन लोगों के खिलाफ फोन छीनने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करायी थी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में लगी पुलिस टीम ने हिलबाईपास से चोरी की बाईक पर सवार तीन लोगों हेमेंद्र निवासी शहजादपुर नागल सोती बिजनौर, पंकज निवासी बाबरपुर चांदपुर बिजनौर व हिमांशु चैधरी निवासी छितावर किरतपुर बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे जयराम से छीना गया मोबाईल फोन तथा ऋषिकेश से छीना गया एक अन्य मोबाईल फोन बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बाईक सिडकुल से चोरी की गयी है। आरोपियों ने बताया कि इसके अलावा उन्होंने दो अन्य बाईक हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र व ऋषिकेश से चोरी की हैं। जिन्हें आरोपियों की निशानदेही पर वन विभाग की चुगी के पीछे झाड़ियों से बरामद कर किया गया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, एसएसआई नंदकिशोर ग्वाड़ी, एसआई देवेंद्र तोमर, एसआई हेमलता, कांस्टेबल दीप गौड़, अमित भट्ट, संजीव राणा, आशीष बिष्ट आदि शामिल रहे।