4 / 100

विकासनगर, । जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि मोर्चा वर्षों से हर स्तर पर लाइन लॉस (बिजली चोरी) रोकने के मामले में लगातार सरकार पर हमलावर है, जिसके फलस्वरूप सरकार द्वारा बिजली चोरी रोकने हेतु व्यापक पैमाने पर टीम गठित कर चोरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाने की बात कही गई है, जोकि प्रदेश की जनता को महंगी बिजली से राहत दिलाने का काम करेगी।          मोर्चा इस बात को लेकर भी हमलावर था कि जिस प्रदेश में ऊर्जा मंत्री का दायित्व स्वयं मुख्यमंत्री के पास है, बावजूद इसके निजी स्वार्थ के चलते जनता को लुटवाने के लिए सरकार लाइन लॉस (बिजली चोरी) कम करने की दिशा में कोई काम नहीं कर रही थी। नेगी ने कहा कि लाइन लॉस व सरकार के खेल के चलते विद्युत उपभोक्ताओं को महंगी बिजली खरीदने पर मजबूर होना पड़ रही थी। नेगी ने कहा कि नवंबर 2024 तक लाइन लॉस16.11 फ़ीसदी एवं ए.टी.एंड सी. हानियां 26. 21फ़ीसदी तक पहुंच गई थी, जोकि बहुत बड़ी हानि थी। उक्त के चलते 1500- 2000 करोड़ रुपए की राजस्व हानि हो रही है। नेगी ने कहा कि अगर आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में कई जगह लाइन लॉस लगभग 30 से लेकर 42 फ़ीसदी तक है तथा एटी-सी लॉसेस लगभग 50 फ़ीसदी तक है, जिसको सरकार व विभाग रोकने में पूरी तरह से नाकाम हो चुकी थी अथवा रोकने में दिलचस्पी नहीं दे रही थी, जिनकी वजह से पूरे प्रदेश का विद्युत उपभोक्ता कराह रहा था। नेगी ने कहा कि जैसा कि सरकार ने बिजली चोरी रोकने पर सख्ती की बात कही है और सरकार ईमानदारी से शिकंजा कसती है, तो मोर्चा सरकार के कार्य की सराहना करेगा।