शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): जिला दंडाधिकारी शिमला अमित कश्यप ने आज आदेश जारी करते हुए बताया कि लोअर बाजार क्षेत्र में स्टेशनरी व किताबों की सभी दुकानें अब सोमवार व शुक्रवार को ही खुलेगी। उन्होंने कहा कि यह अभिभावकों की समस्याओं को देखते हुए निर्णय लिया गया है।उन्होंने बेकरी, हलवाई व रेस्टोरेंट को रविवार को भी कर्फ्यू ढील के समय खोलने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि यह हलवाई रेस्टोरेंट व बेकरी वालों की सुविधा के लिए लिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान श्रम कानून का पालन करना तथा परिसर में ग्राहक को सेवा प्रदान करना मान्य नहीं होगा। ग्राहक इस दौरान केवल भोजन अपने साथ ले जा सकता है।दुकानदार अथवा विक्रेताओं द्वारा हाथ धोने की व्यवस्था, सैनेटाइजर की उपलब्धता तथा सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा, जिसके लिए दुकान के बाहर गोले अंकित करना अनिवार्य होगा। किसी प्रकार की अनियमितता अथवा अवहेलना पर दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।