शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : स्वदेशी जागरण मंच हिमाचल ने भारत सरकार के 59 चीनी एप्प को बंद करने के फैसले पर खुशी जाहिर की है। जागरण मंच की ओर से प्रांत संयोजक नरोतम ठाकुर, सह संयोजक गौतम कश्यप और ललित कौशल और जिला शिमला विभाग संयोजक अजय भेरटा ने प्रैस को जारी संयुक्त बयान में कहा है कि चीनी एप्प को बैन करने का सरकार का फैसला बेहद सराहनीय है। एक ओर जहां गलवान घाटी में चीन ने जिस प्रकार की कायरना हरकत की है वहीं दूसरी ओर टिकटाॅक जैसे चाईनीज एप्प चीन को मजबूत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन एप्पस को सरकार ने बैन करने का फैसला लिया है उनके स्थान स्वदेशी स्तर पर उतम गुणवता के एप्प उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त भारतीय विकल्पों को बेहतर करने के लिए काम भी चल रहा है। चीन के अधिकतर एप्प समाज के लिए खतरनाक भी साबित हो रहे थे। इसके द्वारा कई प्रकार की भ्रामक सामग्री भी समाज में जाकर विघटन का काम कर रही थी। स्वदेशी जागरण मंच ने सरकार से अपील की है कि सरकार चीन के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई करे ताकि चीन के घमंड को तोड़ा जा सके। उन्होंने प्रदेश में चल रहे चीनी सामान के बहिष्कार अभियान को जनजन की आवश्यकता बताते हुए कहा कि चीनी माल के प्रति लोग पूरी तरह मंच ने आशा जतायी कि चीनी एप्प के बाद अब चीन की इकाॅनोमी को ध्वस्त करने के लिए सरकार और भी सख्त निर्णय लेगी। इस अभियान में भारतीय अर्थव्यवस्था के सभी समूह जैसे ट्रांसपोर्ट, लघु उद्योग, हाॅकर्स सहित सभी स्वदेशी समूहों को जोड़ने के प्रयास तेज कर दिये हैं ताकि चीन की चुनौती को स्वीकार किया जा सके। हिमाचल में भी सरकार की इन स्वदेशी नीतियों का स्वदेशी जागरण मंच स्वागत कर रहा है।

