64 / 100

जुब्बल,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): जुब्बल में 12 साल की छात्रा के बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी नेपाली मूल का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार घर पर बरामदे में खेल रही मासूम को अकेले पाकर आरोपी ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपी रमेश को पुलिस ने टिक्कर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड क्षेत्र का एक परिवार यहां एक गांव में बागवान के घर पर किराए के कमरे में रहता था, साथ में नेपाली मूल का रमेश भी रहता था। घटना के समय नाबालिग लड़की घर पर अकेली थी तथा बरामदे में खेल रही थी।

आरोपी रमेश ने मासूम को बहला-फुसला कर अपने पास बुलाया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। शाम को जब लड़की के परिजन घर पहुंचे तो लड़की ने सारी बात उन्हें बताई। परिजनों ने तुरंत जुब्बल थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई।डीएसपी रोहड़ू सुनील नेगी ने बताया कि आरोपी का फोन बंद आ रहा था लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को टिक्कर से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 376 तथा पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है।