पौड़ी:कौड़िया स्थित गबर सिंह कैंप में आयोजित सेना भर्ती रैली के सातवें दिन चमोली और पौड़ी गढ़वाल जनपद के युवाओं की भर्ती हुई। सेना के भर्ती अधिकारी कर्नल विनीत वाजपेयी ने बताया कि भर्ती के सातवें दिन के लिए 3346 युवाओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिनमें से 3014 भर्ती रैली में हिस्सा लेने पहुंचे थे। उसमें से 555 युवाओं ने निर्धारित समय में दौड़ पूरी करके भर्ती के अगले पायदान पर कदम रखा।
शनिवार को सेना भर्ती रैली के सातवें दिन चमोली जिले की तहसील पोखरी एवं पौड़ी जनपद की पौड़ी, जाखनीखाल, बीरोंखाल तहसील के युवाओं ने दमखम दिखाया। सुबह-सुबह कड़कड़ाती ठंड के बावजूद युवाओं के जोश में कोई कमी देखने को नहीं मिली। स्क्रीनिंग तथा दस्तावेजों के जांच के सुबह करीब पांच बजे युवाओं को 200-200 के बैच में भर्ती मैदान में भेजा गया। इस दौरान कई युवा प्रारंभिक ऊंचाई जांच में बाहर हो गये। निर्धारित समय में 1600 मीटर की दौड़ पूरी करने वाले युवाओं के अन्य शारीरिक परीक्षण किए गए। रविवार को भर्ती रैली में पौड़ी जिले की लैंसडौन, सतपुली व श्रीनगर तहसील के युवा दमखम दिखायेंगे।