देहरादून , देवभूमि पूर्व सैनिक कल्याण समिति हरिद्वार के अध्यक्ष सेवानिवृत सुबेदार मेजर दिनेश चन्द्र सकलानी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में संगठन की ओर से एक लाख की धनराशि का चौक सौंपा। उन्होनें बताया कि समिति के 135 सदस्यों के सहयोग से यह राशि एकत्रित की गयी है। इसके साथ ही, कर्नल रघुवीर भण्डारी के नेतृत्व में पूर्व सैनिक संगठन ने एक लाख 25 हजार की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दान दी।
शुक्रवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की और मुख्यमंत्री को एक लाख की धनराशि का चौक सौंपा। विधायक जोशी ने बताया कि समिति द्वारा पूर्व सैनिकों के साथ हरिद्वार जनपद में बहुत अच्छा काम किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि समिति के पदाधिकारी कोरोना महामारी में भरपूर सहयोग कर रहे है। उन्होनें कहा कि अभी और भी पूर्व सैनिकों द्वारा भी सहयोग के लिए सहमति प्रदान की गयी है परन्तु लाकडाउन के कारण उनसे सहयोग राशि प्राप्त नहीं की जा सकी। उन्होनें मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को रोकने हेतु किये जा रहे कार्यो की सराहना की। इस अवसर पर देवभूमि पूर्व सैनिक कल्याण समिति हरिद्वार के उपाध्यक्ष मुकेश कुमार चंदोलिया एवं कोषाध्यक्ष योगेन्द्र पुरोहित भी उपस्थित रहे।

#देहरादून