66 / 100

Uttarakhand: सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष Sunil Sethi ने नगर निगम बोर्ड हरिद्वार की उषा ब्रेको की लीज अवधि बढ़ाये जाने प्रस्ताव की पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए आपत्ति जताते हुए आपदा में अवसर की बात की । Sunil Sethi ने राज्यपाल को पत्र लिखकर ऐसे बोर्ड को भंग करने की मांग की जो हरिद्वार की जनता की सुख सुविधाओं को छोड़कर निजी स्वार्थ साधने का कार्य कर रही है निगम द्वारा जो 15 मिंट में मिलकर प्रस्ताव पर मोहर लगाई गई उसमें उन्ही के कुछ पार्षद आरोप लगा रहे है ।

जब लीज अवधि समाप्त हो गई तो इसका नियंत्रण सरकार को अपने हाथ में लेना चाहिए। बोर्ड की बैठक में कम्पनी के अधिकारियों का उपस्तिथ होना भी इस प्रस्ताव पर सवालिया निशान लगा रहा है ।जहाँ एक तरफ कोरोना काल में सफाई व्यवस्था हो या फॉगिंग सेनेटाइज कार्य जिसमे निगम बोर्ड फेल रहा और एक दूसरे पर आरोप प्रतायरोप का खेल खेलता रहा वही दूसरी तरफ एकजुट होकर उषा ब्रेको पर मेहरबानी जता कर सीधे सीधे अपने निजी स्वार्थों की तरफ इशारा कर रहा है l

ऐसे समय पर निगम जो जनता की सरकार कहलाने का कार्य करता है उसने जनता को ठगने का कार्य किया है ऐसे हरिद्वार निगम बोर्ड से जनता जवाब मांग रही है जिसे नैतिकता के आधार पर भंग कर देना चाहिए हम राज्यपाल महोदय से इसकी जाँच की मांग के साथ ऐसे बोर्ड को भंग करने की मांग करते है।

#Sunil Sethi