Shimla : हि प्र भवन एवं अन्य कामगार यूनियन इंटक के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजीव राणा (Rajeev Rana) ने जारी प्रेसवार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री जय राम का दौरा बड़ा ही हास्य स्पद था, खाना पूर्ति के लिए हमीरपुर की जनता को मात्र लॉलीपॉप देना धोखा है, राणा ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री सैर सपाटे में व्यस्त थे, दूसरी ओर हमीरपुर अस्पताल में इस जिला की जनता आधारभूत सुविधाओं से बंचित थी,यहाँ तक कोरोना मरीजों को चेक करने के लिए अस्पताल में ग्लव्ज तक नहीं थे ।
राणा तीखे व्यंग्य में कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार का डबल इंजन फ़ेल हो चूका है वर्तमान सरकार जनता की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है, राणा ने चुटकी लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जय राम को कांग्रेस से सीखना चाहिए,जैसे पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस विधायक ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा जोल सप्पड़ में मेडिकल बनबाया गया, और कोरोना काल मे मात्र एक रुपये तनख्वाह ली गई, साथ ही 35 लाख रुपये का बजट कोरोना आर टी पी सी आर मशीन के लिए दिया था।राणा ने कहा अच्छा होता हमीरपुर अस्पताल को कुछ देकर जाते ताकि जिला भर से आने वाले मरीजों को सुविधाएं मिल पाती।
Covid-19 में जूझ रहे हमीरपुर ,टांडा अस्पताल में कार्यरत आउटशोर्स कर्मचारियों की भी नहीं सुनी गयी,यहां तक कि आउट शोर्स कर्मचारियों को तनख्वाह तक नहीं मिली,इससे प्रतीत होता है कि जय राम सरकार को प्रदेश की जनता से कोई सरोकार नहीं है।